भाजपा के प्रदेशव्यापी धरने- प्रदर्शन में नहीं जुटी भीड़, ना ही मिला प्रदेश की जनता का समर्थन जयपुर। राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप स...
भाजपा के प्रदेशव्यापी धरने- प्रदर्शन में नहीं जुटी भीड़, ना ही मिला प्रदेश की जनता का समर्थन
जयपुर। राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था बिगाड़ कर दंगा कराने वाले भाजपा नेताओं को धरना-प्रदर्शन की नाटकबाजी शोभा नहीं देती, भाजपा जब भी विपक्ष में होती है तो प्रदेश में दंगा फसाद कराने की पूरी कोशिश करती है। भाजपा नेता झूठ फरेब और धोखे की राजनीति कर रहे हैं, 5 वर्ष तक राजस्थान की जनता के साथ धोखा करने वाले प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट करके सरकार को भ्रष्टाचार के हवाले करने वाले भाजपा नेता सड़क पर बैठकर जो घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। उन्हें केंद्र में प्रधानमंत्री जी से बात करके देश में महंगाई, आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, अशिक्षा,भ्रष्टाचार रोकने के लिए और केंद्र सरकार द्वारा देश में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए केंद्र में मोदी जी से बात करनी चाहिए।
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा नेता जयपुर के प्रदर्शन में जयपुर शहर एवं ग्रामीण और 16 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करने के बावजूद 100 की भी संख्या पार नहीं कर पाए। पूरे प्रदेश में 50 लाख सदस्य बनाने के दावा करने वाली भाजपा के धरने-प्रदर्शन पूरी तरह से हुए फेल,धरने प्रदर्शनों में प्रदेश की जनता का कोई समर्थन नहीं मिला। इसलिए भाजपा को खुद के अंदर पहले आत्मचिंतन करना चाहिए कि उन्होंने 5 वर्ष तक कोई काम नहीं किया और आज जिस कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा रहे हैं उसमें जनता उनके साथ कहीं भी खड़ी नहीं है क्योंकि, जनता जानती है कि प्रदेश में दंगा फैलाना और कानून व्यवस्था बिगाड़ना भाजपा का ही काम है।
COMMENTS