जयपुर। आबकारी विभाग की सख्ती के चलते आज राजधानी जयपुर में सुबह से शराब की दुकानों पर ताला लटका है। आबकारी विभाग की ओर से शराब ठेकेदारों को 1...
जयपुर। आबकारी विभाग की सख्ती के चलते आज राजधानी जयपुर में सुबह से शराब की दुकानों पर ताला लटका है। आबकारी विभाग की ओर से शराब ठेकेदारों को 10 से 11 प्रतिशत कमीशन दिया जा रहा है, जबकि विभाग की ओर से 20% कमीशन का दावा किया गया था। वही, शराब ठेकेदारों का कहना है कि शराब की बोतलों पर अभी भी पुरानी एमआरपी आ रही है। जिसके चलते ग्राहकों से तकरार हो रही हैं। इसी का फायदा उठाकर आबकारी विभाग में अफसरशाही हावी हो रही है और चालान काट मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। शराब ठेकेदार हेतराम मील ने बताया कि प्रदेश भर में सरकार की इस नई आबकारी नीति से सभी ठेकेदार परेशान हैं। 2011 में मध्य संयम नीति के तहत एमआरपी को राउंड फिगर किया गया था। लेकिन अब फिर से वह सिस्टम समाप्त हो गया। वही शराब की दुकानों को 8:00 बजे बंद करवा देते है।लेकिन बार रेस्टोरेंट अल सुबह तक खुले रहते हैं।
आबकारी कार्यालय पर धरना
जयपुर में आबकारी कार्यालय पर शराब ठेकेदारों ने धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
COMMENTS