बालोतरा । किसी भी नगर परिषद का एक कार्य शहर में मोहल्ले सड़कों तक को भी साफ सुथरा रखने का भी होता है, परंतु बालोतरा नगर परिषद आयुक्त महोदय ओ...
बालोतरा । किसी भी नगर परिषद का एक कार्य शहर में मोहल्ले सड़कों तक को भी साफ सुथरा रखने का भी होता है, परंतु बालोतरा नगर परिषद आयुक्त महोदय ओर जनप्रतिनिधि की कृपा से लोगों के घरों के अंदर तक भी गंदा पानी भर जा रहा है और विडम्बना ये की कोई सुनने वाला नही ।
इसे अंधेर नगरी चोपट राजा ही कहें की सीवरेज का गंदा पानी रिस रिस कर घर के अंदर भी भर जाता है बार बार कहने पर भी अधिकारी की नींद नही खुलती ? ये कहना है वार्ड संख्या 30 हनवंत कॉलोनी के बाशिंदों का, जिनके मोहल्ले में सीवरेज गले का जंजाल बना पड़ा है। बार बार नगरपरिषद के चक्कर लगाने पर भी कोई सुनवाई नही हो रही है। क्या आयुक्त महोदय के घर मे सीवरेज का गंदा पानी आये तो आयुक्त साहब बर्दाश्त कर लेंगे ? यदि नही तो जनता का क्या दोष है ? वार्ड के पार्षद महोदय, आखिर जनता की सुनवाई कब करेंगे केवल चुनावी समय मे ? देखने की बात ये है कि ये सीवरेज बनने पर श्रेय लेने को बहुत नेता आगे आये परंतु ये कितनी सफल है ये जनता देख रही है और इस बात की जिम्मेदारी को लेगा जो कमियां है इसमें ?
COMMENTS