" भारत की जनसंख्या वृद्धि 2.1 के प्रतिस्थापन स्तर तक कम हो गई है " डॉ . एस . डी . गुप्ता चेयरमैन , आई...
"भारत की जनसंख्या वृद्धि 2.1 के प्रतिस्थापन स्तर तक कम हो गई है"
डॉ. एस. डी. गुप्ता
चेयरमैन, आईआईएचएमआर यूनिर्वसिटी
जयपुर, 4 नवम्बर, 2019। आईआईएचएमआर यूनिर्वसिटी और यूएनएफपीए के संयुक्त तत्वावधान में "परिवार नियोजन एवं प्रजनन स्वास्थ्य कमोडिटी सुरक्षा" पर अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया। यह अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग प्रोग्राम 4 नवम्बर से 15 नवम्बर 2019 तक चलेगा। आईआईएचएमआर यूनिर्वसिटी के प्रो प्रेसीडेंट एण्ड डीन ट्रेनिंग डॉ. पी. आर. सोडानी ने इस ट्रेनिंग कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
आईआईएचएमआर यूनिर्वसिटी के चेयरमैन डॉ. एस. डी. गुप्ता ने इस अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग ले रहे सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि, पूरे विश्व में लगभग 7.7 अरब जनसंख्या है जिसमें से जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा हमारे एशिया पैसेफिक क्षेत्र में 4.3 अरब है जोकि विश्व कुल जनसंख्या का 60 प्रतिशत है और यह लगातार बढ़ता ही जा रहा जो कि एक बड़ा चिंता का विषय है। डॉ. गुप्ता के अनुसार अगर जनसंख्या वृद्धि का स्तर इस ही प्रकार से चलता रहा तो इस सदी के अंत तक हमारे एशिया पैसेफिक क्षेत्र में जनसंख्या स्तर लगभग 13 अरब तक पहुँच सकता है। पूरे विश्व में दो ही देश चीन व भारत ऐसे हैं जिनमें की विश्व की सबसे बड़ी जनसंख्या है। भारत एक ऐसा देश है जहाँ विश्व की सबसे अधिक युवा जनसंख्या है। 1947 से लेकर अब तक भारत की बढ़ती जनसंख्या वृद्धि का स्तर अत्यधिक दुखःद है तथा इस ही प्रकार से रहा तो आगामी 5 वर्षों में भारत की जनसंख्या चीन की जनसंख्या का आंकड़ा पार कर जायेगी हालांकि भारत की जनसंख्या वृद्धि 2.1 के प्रतिस्थापन स्तर तक कम हो गई है भारत में बढ़ती जनसंख्या प्रमुख कारण परिवार नियोजन और प्रजनन स्वास्थ्य में जागरूकता की कमी तथा स्वास्थ्य सेवाओं अनुपब्धता है।
डॉ. पी. आर. सोडानी के अनुसार "परिवार नियोजन एवं प्रजनन स्वास्थ्य कमोडिटी सुरक्षा" पर अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का यह चौथा संस्करण है। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में भारत सहित 11 देशों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया है। इनमें अफगानिस्तान, बांगलादेश, फीजी, भारत, किरीबाति, म्यामार, नेपाल, पापुआ न्यू गिनि, श्रीलंका, टोंगा इत्यादि देशों से 24 प्रतिनिधियों ने भाग लिया है। आईआईएचएमआर यूनिर्वसिटी और यूएनएफपीए द्वारा किये गये समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम का आयेजन आईआईएचएमआर यूनिर्वसिटी के कैम्पस में किया जाता है।
Warm Regards,
(Public Relations & Media Consultant)
Email: harishbalani77@gmail.com
The information in this email is confidential and is intended solely for the addressee(s). Access to this email by anyone else is unauthorized. If you are not an intended recipient, you must not read, use or disseminate the information contained in this email.
COMMENTS