राजस्थान में पहली बार यूनिफॉर्म टेक्सटाइल मेला आयोजित होने जा रहा हे। 11 से 12 जनवरी तक जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित ई पी में आयोजित होने व...
राजस्थान में पहली बार यूनिफॉर्म टेक्सटाइल मेला आयोजित होने जा रहा हे। 11 से 12 जनवरी तक जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित ई पी में आयोजित होने वाले यूनिवर्ल्ड में दिल्ली और राजस्थान के यूनिफार्म विक्रेता, फेब्रिक कंपनिया ओर विभिन्न संस्थाओ के प्रतिनिधि सामिल होंगे ।इस आयोजन के बारे में आयोजक विमल सराफ ने बताया कि इस तरह काआयोजन पहली बार हो रहा है जिसमे फेब्रिक कंपनी , यूनिफ़ॉर्म के होलसेल ओर रिटेल के व्यापारी ओर कारीगर एक मंच पे आएंगे । सराफ ने बताया कि प्रदेश में यूनिफार्म सेक्टर में काम करने वाले व्यवसायी असंघठित है जिन्हें एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उन्हें आनी वाली समस्याओं का निदान हो सके और वे एक दूसरे से परिचित हो ।दो दिन के इस आयोजन में आयोजन के पहले दिन शाम को फैशन शो का आयोजन किया जाएगा वही दूसरे दिन कवि सम्मेलन होगा। मेले में प्रवेश निशुल्क रखा गया है।
COMMENTS