जयपुर महानगर की सबसे बड़ी आवासीय योजना पृथ्वीराज नगर के मूल निवासियों को उनका उचित हक दिलाने के लिए संघर्षरत पृथ्वीराज नगर जन अधिकार महासंघ ...
जयपुर महानगर की सबसे बड़ी आवासीय योजना पृथ्वीराज नगर के मूल निवासियों को उनका उचित हक दिलाने के लिए संघर्षरत पृथ्वीराज नगर जन अधिकार महासंघ के क्षेत्रीय कार्यालय का आज 18 फरवरी 2020 को शुभारंभ हुआ।
पृथ्वीराज नगर जन अधिकार महासंघ के समन्वयक सचिव गोरधन शर्मा ने बताया कि आज जयपुर नगर निगम के वार्ड 18 में पृथ्वीराज नगर जन अधिकार महासंघ के क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारंभ पूर्वर्ती राजस्थान सरकार में नगरीय विकास मंत्री रहे राजपाल सिंह शेखावत ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार पृथ्वीराज नगर योजना के सभी निवासियों को आवासीय पट्टे उपलब्ध कराने के साथ ही मूलभूत आवश्यकताओं को भी पूरा करना चाहती थी और इसके लिए तत्कालीन सरकार ने पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली थी।
शेखावत ने कहा कि हाईटेंशन लाइनों का जंजाल 9370 बीघा में फैली हुई इस पृथ्वीराज नगरआवासीय परियोजना के विकास में सबसे बड़ी बाधा है, और हमने यह तय किया था कि इन हाईटेंशन लाइनों को अंडर ग्राउंड किया जाएगा और उसके लिए पैसे का बंदोबस्त भी इसी पृथ्वीराज नगर में 1000 वर्ग से बड़े भूखंडों का सरकार द्वारा बेचान करवाकर प्राप्त राजस्व से किया जाना था लेकिन इस सरकार ने जनहित को वरीयता देने की जगह भू माफियाओं के हित में कदम उठाते हुए पूर्ववर्ती सरकार की योजना को अनदेखा किया है लेकिन पृथ्वीराज नगर की जनता सब कुछ जानती है और यही जनता आने वाले नगर निगम चुनावों में इस स्वार्थी सरकार को जवाब देगी।
राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और इस जन संघर्ष में भी पूरी भारतीय जनता पार्टी आम जनता के हित में आवाज उठाएगी और जनविरोधी कार्य नहीं होने देगी।
गोवर्धन शर्मा ने बताया कि पृथ्वीराज नगर जन अधिकार महासंघ के क्षेत्रीय कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर पूर्व पार्षद राखी राठौर, मान पंडित, और गीता शर्मा राकेश बुनकर संजय जाजोरिया जितेंद्र लेखरा कमल काला रतन जाजोरिया, मुकेश, विकास बारेठ सहित क्षेत्र के अनेक निवासी उपस्थित रहे तथा रामचरण शर्मा को पृथ्वीराज नगर जन अधिकार महासंघ का क्षेत्रीय सह समन्वयक बनाया गया है।
COMMENTS