3 दिन का वर्चुअल स्किप्पिंग चेलेंज हुआ पूरा 15 शहरों के 100 से ज़्यादा लोगों ने लिया हिस्सा 28 मई को विश्वभर में मासिक धर्म स्वछता जागर...
3 दिन का वर्चुअल स्किप्पिंग चेलेंज हुआ पूरा
15 शहरों के 100 से ज़्यादा लोगों ने लिया हिस्सा
28 मई को विश्वभर में मासिक धर्म स्वछता जागरूकता दिवस मनाया गया. विश्वभर में इस बारे में जागरूकता के लिए अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये जाते है . इसकी जागरूकता हेतु www.theskipping.com की तरफ से भी 26 से 28 मई तक 3 दिन का वर्चुअल स्किप्पिंग चैलेंज आयोजित किया गया . द स्किप्पिंग.कॉम के फाउंडर सचिन और नितिन ने बताया कि इस तीन दिवसीय चेलेंज में हर दिन सिर्फ 200 स्किप्पिंग्स करनी थी और यह लगातार 3 दिन तक करना था. स्किप्पिंग के बाद दिए गए व्हाट्स एप नंबर पर फोटो,वीडियो और डाटा सबमिट करना था. देशभर के 15 शहरों के 100 से ज़्यादा लोगों ने इसमें भाग लिय। भाग लेने प्रतिभागियों को इ-सर्टिफिकट और फिनिशर मैडल दिया जाएगा. साथ ही प्रवीणलता संसथान के सहयोग से सेनेटरी पैड्स भी दिए जाएंगे. आगे भी इस तरह के वर्चुअल चेलेंज आयोजित होते रहेंगे.
उद्देश्य
लॉक डाउन के चलते लोग अपने अपने घरों में बंद है और डॉक्टर्स के मुताबिक इस बीमारी से लड़ने के लिए इम्युनिटी सिस्टम का मज़बूत होना बहुत ज़रूरी है. डेली कसरत से आपका इम्यून सिस्टम मज़बूत होता है. रस्सी कूदना एक ऐसा स्पोर्ट है जो हम घर पर बहुत कम जगह में भी आसानी से कर सकते है और यह पूरे शरीर के लिए एक अच्छी कसरत है
COMMENTS