जोधपुर। 3 साल पूर्व पुलिस एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह के गांव सांवराद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान हुए दंगे और उ...
जोधपुर। 3 साल पूर्व पुलिस एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह के गांव सांवराद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान हुए दंगे और उपद्रव मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।सीबीआई ने इस पूरे प्रकरण में 24 लोगों को दंगे भड़काने का दोषी बनाया है, सीबीआई नई दिल्ली की स्पेशल क्राइम ब्रांच के उपमहानिरीक्षक जगरूप सिन्हा के निर्देशन में उपाधीक्षक मुकेश शर्मा ने 24 आरोपियों के खिलाफ ज्योति की सीबीआई मामला कोर्ट में चार्जशीट पेश की है।
राजपूत समाज ने स्वयं की थी सीबीआई जांच की मांग आनंदपाल का एनकाउंटर के बाद राजपूत समाज की ओर से कई जगह विरोध प्रदर्शन कर सीबीआई जांच की मांग की थी। इस दौरान कांग्रेस ने भी राजपूत समाज का सीबीआई जांच को समर्थन दिया था।
सीबीआई ने इनको माना आरोपी
सीबीआई की ओर से करीब 2 साल 6 महीने लोकेंद्र सिंह कालवी, सुखदेव सिंह गोगामेडी, हनुमान सिंह खांगटा, महिपाल सिंह मकराना, योगेंद्र सिंह कटार, दुर्ग सिंह, रणजीत सिंह सोडाला, रणजीत सिंह गेदया, रणवीर गुढ़ा, ओकेंद्र राणा, चरणजीत सिंह उर्फ चीनू, एपी सिंह एडवोकेट, सीमा रघुवंशी,गिरिराज सिंह लोटवाड़ा, महावीर सिंह, प्रताप सिंह राणावत, प्रेम सिंह बनवासा, भंवर सिंह रेटा, दिलीप सिंह, जबर सिंह, मोहन सिंह हाथोज यूनुस अली, राजेंद्र सिंह गुढ़ा और घनश्याम सिंह के खिलाफ जोधपुर की सीबीआई मामलात की अदालत में चालान पेश किया है।
COMMENTS