राजपूत सभा भवन में बैठक में सर्वसम्मति से लिया निर्णय जयपुर। राजपूत और रावणा राजपूत संघर्ष समिति की ओर से रविवार को राजपूत सभा...
राजपूत सभा भवन में बैठक में सर्वसम्मति से लिया निर्णय
जयपुर। राजपूत और रावणा राजपूत संघर्ष समिति की ओर से रविवार को राजपूत सभा भवन में समाज के प्रमुख सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान सांवराद आंदोलन में शहीद हुए स्व.सुरेन्द्र सिंह राठौड़ और स्व.भवानी सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान वृक्षारोपण कर दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक के बाद संघर्ष समिति के संयोजक गिरिराज सिंह लोटवाड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सर्व सम्मति से तय हुआ कि आगामी 17 जुलाई शुक्रवार को सुबह 11 बजे पूर्ववर्ती भाजपा सरकार और राजपूत समाज के बीच आनंदपाल प्रकरण में 18 जुलाई 2017 को शासन सचिवालय में हुए समझौता पत्र की प्रतियां जलाकर धोखा दिवस मनाएंगे।
राज्यपाल के नाम सौंपेगे ज्ञापन
लोटवाड़ा ने बताया कि विरोध स्वरूप राजपूत और रावणा राजपूत समाज के लोग काला मास्क, पट्टी लगाकर सोशल नेटवर्क पर काली प्रोफाइल पिक्चर लगाकर विरोध केन्द्र और राज्य सरकार तक पहुंचाएंगे। पूरे राजस्थान में तहसील और जिला स्तर पर राजपूत, रावणा राजपूत समाज के लोग उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेगे। इसमें राजपूत समाज के शीर्ष 25 सामाजिक नेताओं को झूठे मुकदमे में फंसा चार्जशीट देने संबंधित मुकदमा एफआईआर संख्या 115 / 17 थाना जसवंतगढ़ को वापस लेने का मांग रखेंगे। बैठक में राजपूत सभा के कोषाध्यक्ष जब्बर सिंह, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना, रावणा राजपूत समाज के नेता रणजीत सिंह गेदिया, मोहन सिंह, जय राजपूताना संघ से भंवर सिंह रेटा सहित अन्य प्रबुद्धजनों ने भाग लिया।
COMMENTS