जयपुर। गैंगस्टर राजू ठेहट को मिली पैरोल,राजस्थान हाईकोर्ट ने 20 दिन की पैरोल पर रिहा करने के दिए आदेश।गैंगस्टर राजू ठेहट को पैरो...
जयपुर। गैंगस्टर राजू ठेहट को मिली पैरोल,राजस्थान हाईकोर्ट ने 20 दिन की पैरोल पर रिहा करने के दिए आदेश।गैंगस्टर राजू ठेहट को पैरोल मिलने से पुलिस महकमें में चर्चा। पुलिस ने जताई थी पैरोल के दौरान अपराध की आशंका।कुख्यात आनंदपाल व राजू ठेहट की गैंग में है आपसी दुश्मनी। गैंगवार में एक दूसरे गैंग के कई गु्र्गे मारे जा चुके।
हाईकोर्ट जस्टिस सबीना,जस्टिस सी.के. सोनगरा की खण्डपीठ ने दिये आदेश,सरकार और पुलिस ने किया पैरोल पर रिहा नहीं करने काअनुरोध।सीकर जिला पैरोल कमेटी ने किया था ठेहट को पैरोल देने से इंकार। सीकर पुलिस अधीक्षक ने भी पैरोल को लेकर जताई थी आशंका। ठेहट को पैरोल मिलने पर गंभीर अपराध की जताई थी आशंका।ठेहट के पैरोल से फरार होने की भी पुलिस ने जताई थी आशंका। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने भी पैरोल स्वीकृत करने की अनुशंसा से किया था इंकार।हाईकोर्ट में राजकीय अधिवक्ता एनएस गुर्जर ने भी जताया विरोध।जेल में बिताए 7 साल की अवधि और व्यवहार के आधार पर पैैरोल
COMMENTS