राजस्थान में आज एक ही दिन में 480 कोरोना वायरस हूं मिलने का यह पहला मामला सामने आया है जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहा...
राजस्थान में आज एक ही दिन में 480 कोरोना वायरस हूं मिलने का यह पहला मामला सामने आया है जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है इनमें सर्वाधिक मरीजों की बात की जाए तो अकेले अलवर में सर्वाधिक 54 कोरोना पॉजिटिव मिले है।
वहीं अन्य जिलों की बात करें तो जयपुर में 40, जालौर में 42, जोधपुर में 29, अजमेर में सात, बाड़मेर में 43 भरतपुर में 30, भीलवाड़ा में एक, बीकानेर में 46, दौसा में चार, धौलपुर में 39, डूंगरपुर में 13, गंगानगर में 1, हनुमानगढ़ में 1, जालौर में 42, झुंझुनूं में 11, जोधपुर में 29, करौली में तीन, कोटा में 14, नागौर में 26, पाली में 22, राजसमंद में 2, सवाई माधोपुर में एक, सीकर में 16, सिरोही में 8,टोंक में 2 और उदयपुर में 20 मरीज मिले।
इन जिलों में आज एक भी मरीज नहीं
वहीं, आज बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़, चूरू, जैसलमेर, झालावाड़, प्रतापगढ़ जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला। वहीं एक बीएसएफ जवान आज पॉजिटिव मिला है। प्रदेश में 3445 एक्टिव केस है। वही, आज 7 लोगों की मौत हुई है। अब तक राजस्थान में 447 लोगों की मौत हो चुकी है।
जयपुर में इन इलाकों में मिले 40 मरीज
COMMENTS