मकराना। सालो से चारपाई पर जिंदगी गुजार रहे जुसरी गांव के अजीत सिंह राठौड़ के बच्चो की शिक्षा के लिए आज शौर्य फाउंडेशन ने 61000 ...
मकराना। सालो से चारपाई पर जिंदगी गुजार रहे जुसरी गांव के अजीत सिंह राठौड़ के बच्चो की शिक्षा के लिए आज शौर्य फाउंडेशन ने 61000 रुपयों की आर्थिक मदद की
ज्ञात रहे अजीत सिंह जी राठौड़ मई 2015 में जैसलमेर के लक्खा में खान में हुई दुर्घटना में घायल हो गए थे जिससे उनकी रीढ की हड्डी टूट गई थी पांच साल तक इलाज करवाने के बाद भी अजीत सिंह जी उठने और फिरने में सक्षम नहीं है इलाज में लाखो रुपए खर्च होने के कारण से आर्थिक रूप से परिवार कमजोर हो चुका है और जीवन यापन में समस्या आ रही है परिवार की आर्थिक स्थिति को पुनः पटरी में लाने और बच्चो की शिक्षा के लिए शौर्य फाउंडेशन ने आज 61000 रुपयों की सहायता प्रदान की और बच्चो कि शिक्षा और इलाज सहित हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इस दौरान भीम सिंह पीलीबंगा,गजेन्द्र सिंह चिराना,महिपाल सिंह करीरी,श्याम सिंह चांदारून,सूर्यदेव सिंह माकड़ी,धीरेन्द्र सिंह चिंडालिया,सुरेन्द्र सिंह झाझड,शक्ति सिंह मकराना अरुण सिंह चिंडालिया सहित ग्रामवासी युवा उपस्थित रहे।
COMMENTS