अब शुरू हुई पुतला पॉलिटिक्स राजस्थान के अंदर चल रहे सत्ता संग्राम के बीच आज गुलाबी नगरी जयपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर पुतला ...
अब शुरू हुई पुतला पॉलिटिक्स
राजस्थान के अंदर चल रहे सत्ता संग्राम के बीच आज गुलाबी नगरी जयपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर पुतला दहन कार्यक्रम हुआ। इसमें कलेक्ट्री सर्किल पर कांग्रेस के महासचिव मनोज मुद्गल और विमल यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया। इनका आरोप है कि सोमवार सुबह से ही कांग्रेस पदाधिकारियों के यहां जो आयकर छापे की कार्रवाई हुई है वह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर हुई है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बारिश की बूंदों के बीच पुतला दहन किया।
वीडियो के लिए क्लिक करे।
वहीं , दूसरी ओर जयपुर के एक और कांग्रेस पदाधिकारी जितेंद्र शर्मा बागड़ा ने झोटवाड़ा में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का पुतला दहन किया। बागड़ा ने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री राजस्थान में सरकार के खिलाफ काम कर रहे हैं। इस दौरान उप मुख्यमंत्री के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ही जमकर नारेबाजी की
वीडियो के लिए यहां क्लिक करे।
COMMENTS