जयपुर। डिजिटल इंडिया Digital India के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए कमा रही इंटरनेट कंपनियां नगर निगम जयपुर को करोड़ों रुपए का चूना ...
जयपुर। डिजिटल इंडिया Digital India के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए कमा रही इंटरनेट कंपनियां नगर निगम जयपुर को करोड़ों रुपए का चूना लगा रही है, ऐसी ही इंटरनेट कंपनियों के खिलाफ जयपुर में नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है।पिछले 2 दिनों से जयपुर नगर निगम की राजस्व शाखा की ओर से ऐसी विभिन्न कंपनियों की अवैध केबल तारों के कटिंग के काम निगम ने शुरू किया है।
नगर निगम की टीम ने बुधवार और गुरुवार को रिद्धि सिद्धि गुर्जर की थड़ी गोपालपुरा बायपास और पंडित टीएन मिश्र मार्ग में अवैध केबल कटिंग की कार्रवाई की। राजस्व शाखा के अनुसार रिलायंस जिओ reliance jio, एसीटी ACT, एयरटेल AIRTEL,स्पाइडरलिंक टाटा स्काई, TATA SKY टिम्बल, हैथवे डीजी केबल सहित विभिन्न कंपनियों ने अवैध लाइन डाल रखी थी। इनमें कुछ कंपनियों ने निगम की ओर से पैसों की भी पालना नहीं कर रखी थी, जिसके चलते निगम ने यह कार्रवाई की दरअसल दर यह सभी कंपनियां उपभोक्ता से मनमाने दाम वसूल कर रही है लेकिन नगर निगम को विद्युत और उपयोग का पैसा नहीं दे रही है इसी की आड़ में इन कंपनियों ने करोड़ों रुपए की राजस्व हानि निगम को अब तक पहुंचाई है।
COMMENTS