निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की की गई मांग सीकर। जिले की फतेहपुर तहसील के कारंगा पंचायत के मरडाटू गांव में 28 ज...
निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की की गई मांग
सीकर। जिले की फतेहपुर तहसील के कारंगा पंचायत के मरडाटू गांव में 28 जून को महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर भाजपा नेता जितेंद्र सिंह कारंगा के नेतृत्व में मृतका के पीहर पक्ष सहित परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मृतका के भाई मदन सिंह ने बताया कि मेरी बहन मंजू कंवर की शादी मरडाटू निवासी उम्मेद सिंह से हुई थी। 29 मई को मंजू कंवर की मौत की सूचना मुझे दी गई जिस पर मौके पर पहुंचकर मेरे द्वारा मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई गई। मृतका के भाई का कहना है कि मंजू कंवर आत्महत्या नहीं कर सकती क्योंकि आत्महत्या से पूर्व है जो सुसाइड नोट लिखा था उसमें मंजू कंवर के हस्ताक्षर नहीं थे, हस्ताक्षर फर्जी किए गए हैं। इसलिए मंजू कंवर की की हत्या कर बाद में सुसाइड नोट पर फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस दौरान चंदन सिंह, जितेंद्र सिंह कारंगा, पर्वत सिंह शहीद काफी संख्या में ग्रामीण व परिजन मौजूद रहे।
COMMENTS