मिराज सिनेमाज राजमंदिर थिएटर खरीद फरोख्त में शामिल नहीं जयपुर 27 जुलाई । मल्टीप्लेक्स इंडस्ट्री में देश का एक प्रमुख नाम मिराज स...
जयपुर 27 जुलाई । मल्टीप्लेक्स इंडस्ट्री में देश का एक प्रमुख नाम मिराज सिनेमाज Miraj Cinemaj ने स्पष्ट किया कि मल्टीप्लेक्स चेन जयपुर में 'राजमंदिर' थिएटर की तलाश नहीं कर रही है। मिराज सिनेमाज के प्रबंध निदेशक अमित शर्मा ने हालिया मीडिया स्टोरी पर इस तथ्य को नकारते हुए कहा कि इस तरह की कहानी के पीछे कोई सच्चाई नहीं है। यह बिल्कुल भ्रामक खबर है और यह वास्तव में हमारे बाजार की साख को नुकसान पहुंचा रहा है। खबर में कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि हम जयपुर में राजमंदिर थिएटर Rajmandir Theatre खरीदने के लिए न तो बातचीत कर रहे हैं और न ही सौदा कर रहे हैं। राष्ट्रव्यापी स्तर पर मिराज सिनेमा 13 राज्यों में 34 शहरों में 47 मल्टीप्लेक्स में 131 स्क्रीन संचालित करता है।
COMMENTS