जैसलमेर। कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) सदस्य रघुवीर मीणा का बड़ा बयान, न्यूज़18 से बातचीत में रघुवीर मीणा ने कहा, "सचिन पायलट...
जैसलमेर। कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) सदस्य रघुवीर मीणा का बड़ा बयान, न्यूज़18 से बातचीत में रघुवीर मीणा ने कहा, "सचिन पायलट और बागियों से बातचीतके लिए हाईकमान ने कभी दरवाजे बंद नहीं किए, बातचीत के लिए दरवाजे हमेशा खुले रखे हैं, राहुल गांधी से मिलने का समय मांगने पर कहा, सुन रहे हैं राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है, पायलट को हाईकमान से बात बहुत पहले ही करनी चाहिए थी, जब अध्यक्ष ही यह कह दे कि सरकार अल्पमत में है, इससे दुर्भाग्यपूर्ण क्या होगा , पायलट को एआईसीसी में धरना देकर बात रखनी चाहिए थी, लेकिन वे तो बीजेपी सरकार की मेजबानी में चले गए, इसके बावजूद कांग्रेस हाईकमान ने अब तक पायलट और बागियों के खिलाफ कार्रवाई की बात नहीं कही है, धायक दल की बैठक पर बोले मीणा, कहा, कल विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने एक सुर में बागियों पर कारवाई की मांग की, कल विधायक दल की बैठक में सीएम ने कहा था, कई बार राजनीति में दिल पर पत्थर रखना पड़ता है, जहर का घूंट पीना पड़ता है, बागियों को हाईकमान अगर माफ करता है तो हम स्वीकार करने को तैयार हैं, प्रभारी अविनाश पांडे द्वारा बागियों की पैरवी नहीं करने के सवाल पर कहा, प्रभारी ने विधायकों की मांग पर यह कहा था, लेकिन प्रभारी भी हाईकमान से बड़े नहीं है, मीणा ने कहा, कई बार राजनीति में अति महत्त्वाकांक्षा नुकसान कर जाती है, चौबेजी छबेजी बनने चले और दुबेजी रह गए वाला मामला हो जाता है"।
गोवर्धन चौधरी की फेसबुक वॉल से
COMMENTS