सांसद रामचरण बोहरा ने की केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल से मुलाकात प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए अधिकाधिक करे...
प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए अधिकाधिक करे वृक्षारोपण - सांसद बोहरा
जयपुर। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा नें आज जयपुर आए केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल से मुलाकात कर जयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के प्रर्दशनी केन्द्र (एक्जीबिशन सेन्टर) स्थापित करने की मांग की, ताकि जयपुर में औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना एवं उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए उद्यमियों को आकर्षित किया जा सके। इस पर केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल नें जयपुर में शीघ्र ही म्यूजियम एवं आर्ट गैलरी की स्थापना का सांसद बोहरा को सकारात्मक आश्वासन दिया। श्री पटेल आज जयपुर सांसद बोहरा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वन पर चलाए जा रहे सघन वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचे थे।
पटेल ने सांसद बोहरा के साथ खासा कोठी स्थित में भारतीय पर्यटन के कार्यालय एवं बनीपार्क स्थित आई.एच.एम संस्थान में वृक्षारोपण कर संस्थान का निरीक्षण किया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री पटेल नें कहा कि जयपुर सांसद द्वारा जयपुर को हरा भरा करने के चलाए जा रहे सघन वृक्षारोपण अभियान से न केवल प्रकृति को संरक्षित किया जा सकेगा बल्कि आमजन में भी प्रकृति के संवर्धन एवं संरक्षण का भाव जागृत किया जा सकेगा। पटेल ने वृक्षारोपण अभियान की सम्पूर्ण जानकारी लेते हुए कहा कि आने वाले समय में इस अभियान के सकारात्मक एवं सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे।
COMMENTS