जोधपुर।गांवों की सरकार बनने के आज पहले ही दिन उचियारड़ा गांव में निर्विरोध सरपंच का मनोनयन हुआ। गांव के ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ...
जोधपुर।गांवों की सरकार बनने के आज पहले ही दिन उचियारड़ा गांव में निर्विरोध सरपंच का मनोनयन हुआ। गांव के ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता करण सिंह उचियारड़ा ने बताया कि ग्राम पंचायतवासियों से की गई अपील पर उचियारड़ा गांव में पहली बार बनी ग्राम पंचायत श्रीमती इलायची देवी जी को निर्विरोध रूप से समर्थन दिया। मैं इलायची देवी जी (धर्मपत्नी-हरीराम जी प्रजापत) को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ , आप उचियारड़ा गांव की नई ग्राम पंचायत की प्रथम निर्विरोध निर्वाचित सरपंच चुनी गई है | साथ ही साथ पांचो वार्ड से निर्विरोध रूप से निर्वाचित वार्ड पंच मदनलाल भील , गजेंद्र सिंह , कमला देवी , पूनाराम मेघवाल , पारसी को भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देता हूँ | एवं उचियारड़ा गांव व् बासनी बेदा गांव के जिन्होंने सरपंच पद के लिए उम्मदीवारी दर्ज की थी , परंतू ग्रामवासियो की अपील पर नामांकन वापिस लिया , उनका भी तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूँ |
COMMENTS