नई दिल्ली। नोएडा एक्सटेंशन का यह बिल्डर अपनी स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ मना रहा है। 25 फ़ीसदी भुगतान कर 75 फ़ीसदी बकाया बाद मे...
नई दिल्ली। नोएडा एक्सटेंशन का यह बिल्डर अपनी स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ मना रहा है। 25 फ़ीसदी भुगतान कर 75 फ़ीसदी बकाया बाद में देने की स्कीम से खरीदारों को लुभाने का - बड़े अखबारों में पूरे- पूरे पेज के विज्ञापन देकर घोषणा कर रहा है की पोजीशन समय पर न देने की सूरत में वह खरीदारों को 25 फ़ीसदी हर्जाना देगा। इतना ही नहीं 25 ग्राम सोना, 25 महीने तक मेंटेनेंस में छूट, 25 फ़ीसदी की छूट स्टांप ड्यूटी पर और भी न जाने कितने ऑफर्स के नगाड़े महागुन नामक यह बिल्डर इन दिनों बजा रहा है, किंतु बिल्डर का पिछला इतिहास चीख-चीख कर कह रहा है की यह ऑफर, यह वादे, सब हवा-हवाई हैं। वर्ष 2013 के घर खरीददार आज 7 साल बीत जाने के बाद भी अपने अशियानों के सपने अपनी आंखों में लिए घूम रहे हैं। कंस्ट्रक्शन साइट पर हर 15 दिन में हंगामा होना महागुन मायवुड्स में दस्तूर सा बन गया है। महागुन बिल्डर के 7 अन्य प्रोजेक्ट भी सालों से लेट हैं।
बायर्स का कहना है कि महागुन माइवुड्स साइट पर केवल दिखाने के लिए 100 - 125 लेबर कछुआ कछुआ गति से काम कर रही है। साइट पर जो मजदूर काम कर भी रहे हैं उन्हें भी रॉ मैटीरियल नहीं मिल पा रहा है। बिल्डर की इस लेट लतीफी से खरीदारों का आक्रोश दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। फ्लैट खरीदारों का कहना है कि बिल्डर अपने किए वादों पर ना तो आज तक खरा उतर पाया है ना उसकी बातों पर आगे तब तक भरोसा करना संभव है जब तक वह फेस - 3, विंग - 8 - 9 में कम से कम 500 से अधिक लेबर लगाकर काम में तेजी नहीं लाता। खरीदारों का कहना है कि जहां 500 लेबर की जरूरत है वहां कभी 80 तो कभी 100 लेबर से कैसे काम में गति दिखेगी ?
उधर महागुन के अधिकारियों का कहना है कि महागुन खरीददारों से किए वादे के मुताबिक हर 15 दिन में 25 फ़ीसदी लेबर बढ़ाने के अपने वादे पर कायम है। हम फेस - 3, विंग - 8 का पोजीशन भी हर हाल में जून 2021 तक देने के अपने वादे पर भी कायम हैं। महागुन के अधिकारी सचिन, नवीन, अनु का कहना है कि अगले महीने अक्टूबर में विंग - 8 में 200 से अधिक लेबर काम करने लगेगी। विंग -9 में स्ट्रक्चर का रुका का रुका काम शुरू हो जाएगा और इसके साथ ही फ्लैट खरीदारों का टूटा विश्वास भी फिर से महागुन पर बनने लगेगा।
COMMENTS