आयुक्त ने खुद खड़े होकर शुरू करवाया विधायक आवास प्रोजेक्ट का काम विधायकों के लिए बनेंगे 160 आवास स्विमिंग पूल, क्लब हाउस, स्वी...
विधायकों के लिए बनेंगे 160 आवास
स्विमिंग पूल, क्लब हाउस, स्वीमिंग पूल, मीटिंग एवं कान्फ्रेंस हॉल सहित कई सुविधाएं बनेंगी
जयपुर, 28 सितम्बर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने सोमवार को ज्योति नगर पश्चिम की भूमि पर स्थिति पूर्व में निर्मित रिक्त विधायक आवासों की सरंचनाओं को तोड़ने एवं भूमि विकास का कार्य प्रारंभ करवाया।
उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विधायक नगर पश्चिम की भूमि पर स्थित पूर्व में निर्मित विधायक आवासों एवं अन्य संरचनाओं को हटाए जाने हेतु 21 रिक्त विधायक निवास मंडल को हस्तांतरित कर दिए गए हैं। इन रिक्त आवासों को तोड़ने एवं भूमि विकास का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इसके साथ ही शेष 33 आवासों में वर्तमान में निवासरत माननीय विधायकों द्वारा आवासों को शीघ्र रिक्त करने पर ही मंडल द्वारा इनको हटाने एवं फ्लैट्स का निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में प्रारम्भ कर पूर्ण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान आवासन मंडल की साख और वर्तमान प्रगति को देखते हुए जयपुर के ज्योति नगर स्थित विधायक नगर पश्चिम में विधायकों के निवास के लिए बहुमंजिला फ्लैट्स बनाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण के स्थान पर राजस्थान मंडल को 6 जून, 2020 को नोडल एजेंसी नियुक्त किया।
मंडल ने मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनुपालना में तत्काल कार्यवाही करते हुए इस पर प्लानिंग शुरू की। इस सम्बंध में विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी की अध्यक्षता में मंत्रीमंडलीय उपसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में तय हुआ कि विधायक नगर पश्चिम की 24 हजार वर्गमीटर जमीन पर 160 बहुमंजिले 4 बी.एच.के. फ्लैट बनाए जाएंगे। यहां 28 मीटर उंचे जी-प्लस टॉवर बनेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक फ्लैट का निर्मित क्षेत्रफल 3200 वर्गफीट रहेगा। फ्लैट्स के मानचित्र का अनुमोदन नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री द्वारा किया गया है।
ये सुविधाएं होंगी विकसित
विधायक परिसर में एक सेंट्रल लॉन, क्लब हाउस, स्वीमिंग पूल, मीटिंग एवं कांफ्रेंस हॉल सहित कई सुविधाएं सृजित की जाएंगी। यहां 36 हजार क्षेत्रफल वर्गफीट में सेंटल लॉन का निर्माण करवाया जाएगा। इसके साथ ही यहां 12 कमरों का गेस्ट हाउस भी बनाया जाएगा।
फ्लैटस के निर्माण पर खर्च होंगे 250 करोड़ रूपये
इन फ्लैट्स के निर्माण पर कुल 250 करोड़ रूपये व्यय होंगे, जिसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी राज्य सरकार द्वारा दिनांक 7 सितम्बर, 2020 को जारी की जा चुकी हैं। परियोजना पर खर्च होने वाली राशि राजस्थान आवासन मंडल को विधायक नगर पूर्व एवं विधायक निवास जालुपुरा की भूमि की नीलामी से प्राप्त होगी। इन भूमियों का नामान्तरण राजस्थान आवासन मंडल के पक्ष में किया जाना प्रक्रियाधीन है।
उल्लेखनीय है कि जो विधायक इन आवासों को खाली करेंगे, उनको मंडल द्वारा मानसरोवर स्थित द्वारका ट्विंस और अरावली अपार्टमेंट में किराए पर आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। इनका किराया राजस्थान विधानसभा द्वारा आवासन मंडल को दिया जाएगा।
कार्यवाही स्थल पर मुख्य अभियन्ता के.सी. मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता नत्थूराम, उप आवासन आयुक्त गुणवत्ता नियंत्रण संदीप गर्ग, राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुखदेव सिंह रमाणा एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
COMMENTS