जयपुर। सोशल मिडिया पर पिछले कुछ दिनों से अचानक एक मैसेज भी लाइन सी लग गई है। जिसमें हर चौथा आदमी 22 साल पुराना टीवी खरीदने की बात कर रहा है।...
जयपुर। सोशल मिडिया पर पिछले कुछ दिनों से अचानक एक मैसेज भी लाइन सी लग गई है। जिसमें हर चौथा आदमी 22 साल पुराना टीवी खरीदने की बात कर रहा है। अब इसे भेड़चाल कहे तो कोई बड़ी बात नहीं होगी,क्योंकि किसी को इसका कारण भी नहीं पता। भारत में सोशल मिडिया पर लोग बिना जांच पड़ताल के कुछ भी सोशल मिडिया पर वायरल कर देते है। ऐसा ही एक मैसेज वाट्स ग्रुप में सैंकड़ों की संख्या में वायरल हो रहा है। यहीं नहीं फेसबुक पर भी लोग पोस्ट कर रहे है। लेकिन किसी को भी इसके पीछे का कारण नहीं पता चल रहा है। ना केवल खरीददार बल्कि कुछ ने तो बेचने के पोस्ट करना भी शुरू कर दिया है।
ऐसे में हमने कुछ लोगों से इसके वायरल होने का कारण जानने का प्रयास किया। इसमें कुछ लोगों ने नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर एक तस्वीर उपलब्ध करवाई है,जिसमें एक पुरानी ट्यूब नजर आ रही है। सोशल मिडिया पर वायरल कर रहे इन लोगों की माने तो इस ट्यूब में भरा कैमिकल लाखों रूपए किमत का है। लेकिन इस दावे में कितनी सच्चाई है,हम जल्द ही इसका भी यहीं खुलासा करेंगे। आपके पास भी इससे जुड़ी कोई जानकारी हो तो आप हमें news4rajasthan@gmail.com पर ईमेल जरूर करे।
This is just a romour or nothing else .their is no buyer and no selleer of this red mercury ��.many peoples are saying that red mercury is used for purify the gold ��but the rate of red mercury rumour is approximately 30lakh .it is higher than a goldvalue��.
ReplyDeleteThis is just a romour or nothing else .their is no buyer and no selleer of this red mercury 😂.many peoples are saying that red mercury is used for purify the gold 😂but the rate of red mercury rumour is approximately 30lakh .it is higher than a goldvalue😂.
ReplyDeleteThis is just a romour or nothing else .their is no buyer and no selleer of this red mercury 😂.many peoples are saying that red mercury is used for purify the gold 😂but the rate of red mercury rumour is approximately 30lakh .it is higher than a goldvalue😂.
ReplyDelete