जयपुर। पंडित करण शर्मा महासचिव,(जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी )के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओ ने पालिका बाजार स्वेज फार्म सर्किल पर यू.प...
जयपुर। पंडित करण शर्मा महासचिव,(जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी )के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओ ने पालिका बाजार स्वेज फार्म सर्किल पर यू.पी.प्रशासन का पुतला जलाया,पंडित करण शर्मा ने बताया कि हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे,हमारी पार्टी के नेता राहुल गांधी जी के साथ जो अमानवीय व्यवहार पुलिस ने किया,व कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया उसी के विरोध में यू.पी प्रशासन का पुतला जलाया गया।पण्डित करण शर्मा ने मांग की जिस पुलिस अधिकारी ने राहुल गांधी की गिरेबाँ पर हाथ डाला,उसको तुरन्त निलंबित किया जाना चाइए व बहन मनीषा के केस को फास्टट्रैक कोर्ट में चलाया जाए,व आरोपियों को फांसी की सजा जल्द से जल्द हो सके।अगर केस में कही पुलिस,प्रशासन,या सरकार दबाव में आकर अपराधियों पर कार्यवाही में ढील देती है,तो कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे देश मे ओर यू.पी में उग्र आंदोलन करेगी। पुतला दहन कार्यक्रम में हिंदु यूवा परिषद के जिलाध्यक्ष कपिल सिंह चौहान,संगठन महामंत्री अजय सिंह,रोहितास सिंह,अजय वर्मा,देशराज रघुवंशी,विनोद धनवाल,अंकित धनवाल,हरीश वर्मा,कैलाश मीना(महासचिव,जयपुर कांग्रेस),एडवोकेट रवि शर्मा,एडवोकेट चेतन तंवर,श्याम शर्मा,समय सिंह,दीपक सिंह,नरेश सैनी,राज कुमावत व अन्य कई सदस्य मौजूद थे।
COMMENTS