मंदिर कमेटी भक्तों को दर्शन ऑनलाइन पंजीकरण से करवाएगी सोशल डिस्टेंस की पालना सुनिश्चित करेंगी जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयो...
सोशल डिस्टेंस की पालना सुनिश्चित करेंगी
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हुआ निर्णय
सीकर । कोविड-19 के दौरान श्री श्याम मंदिर खाटूश्यामजी के पटट् शीघ्र खोलने के संबंध में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में उनके कक्ष में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कोविड-19 के चलते श्री श्याम मंदिर खाटूश्यामजी के पटट् खोलने के संबंध में चर्चा की गई तथा मंदिर को मंदिर कमेटी द्वारा 11 नवंबर 2020 बुधवार को प्रस्तावित किया गया । प्रशासन एवं श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी द्वारा कोविड-19 से संबंधित सावधानियों को रखते हुए विभिन्न निर्णय लिए जिसमें भक्तों के दर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की जाएगी, बिना पंजीकरण के दर्शन लाइन में प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।
जिला कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुरूप 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों 60 साल से ऊपर के व्यक्तियों एवं पूर्व लक्षण वाले व्यक्तियों को प्रवेश पूर्णतया र्वजित रहेगा। मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा बिना मास्क वालों की व्यवस्था श्याम मंदिर कमेटी द्वारा की जाएगी। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे 7 अर्लट मोड पर एंबुलेंस मंदिर कमेटी द्वारा तैनात की जाएगी साथ ही मंदिर परिसर के समीप ही अग्निशामक वाहन खड़ा किया जाना मंदिर कमेटी द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
रविवार एकादशी, द्वादशी को अत्यधिक भीड़ की संभावना देखते हुए मंदिर कमेटी द्वारा इन दिनों में मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। सम्पूर्ण मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए 2 गज की दूरी के लिए गोलों का निर्माण, समय पर समय पर सैनिटाइजिंग का कार्य एवं कोविड-19 की जागरूकता के संबंध में प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से कमेटी द्वारा किया जाएगा। खाटूश्यामजी के स्थानीय लोगों को आधार कार्ड के माध्यम से प्रत्येक दिन मंदिर कमेटी द्वारा नियत 1 घंटे में दर्शन की व्यवस्था की जाएगी जिसकी सूचना मंदिर कमेटी को जल्द उपलब्ध करवाई जाएगी। मंदिर परिसर से बाहर र्पाकिंग व्यवस्था, मंदिर प्रवेश के लिए मार्ग का निर्धारण, सोशल डिस्टेंस एवं केंद्र सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन की पालना उपखंड अधिकारी दांतारामगढ,़ अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका एवं खाटूश्यामजी पुलिस थाना द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए सुनिश्चित की जाएगी। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी दांतारामगढ़ द्वारा श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य चिकित्सा संबंधित समस्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी द्वारा मंदिर प्रवेश मार्ग पर बैरिकेड की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार की जाएगी एवं पर्याप्त संख्या में सुरक्षा गार्डों की व्यवस्था की जावेगी।
मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी द्वारा यह सुनिश्चित किया जावे कि श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का पर्याप्त प्रचार-प्रसार हो एवं यह सरल व्यवस्था हो एवं बिना किसी बाधा के लगातार संचालित हो। बैठक में उपखंड मजिस्ट्रेट दांतारामगढ़ अशोक कुमार रणवां, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ़. देवेंद्र शर्मा, श्याम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका खाटूश्यामजी कमलेश कुमार मीणा उपस्थित रहें।
COMMENTS