जयपुर 18 नवम्बर। संस्कृति युवा संस्था की ओर से जयपुर स्थापना के 293वें जन्म दिवस के अवसर पर हर वर्श की तरह एक अनूठे ढंग से जयपुर...
जयपुर 18 नवम्बर। संस्कृति युवा संस्था की ओर से जयपुर स्थापना के 293वें जन्म दिवस के अवसर पर हर वर्श की तरह एक अनूठे ढंग से जयपुर का बर्थ-डे सेलिब्रेषन किया। जिसमें खण्डाका हाउस में जयपुर के प्रबुद्ध नागरिक और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी इकट्ठा हुये और आई लव यू जयपुर के संदेश के साथ केक काटा।
संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि आज जयपुर का 293वां स्थापना दिवस था इस अवसर पर जयपुर के जन्मदिन पर बर्थ-डे केक काटकर इसे एक अनूठे रूप में मनाया गया। मिश्रा ने बताया कि जयपुर षहर लगातार आगे बढ रहा है और 293 वर्श के बाद भी आज शहर अपनी एक अलग पहचान लेकर पूरे विश्व में छाया हुआ है। जब हम अपने घर में छोटे बच्चे का जन्मदिन मनाते हैं तो केक काटकर मनाते हैं और इसलिये जयपुर का भी केक काटकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। क्योंकि इस वर्श कोरोना काल है इसलिये इस वर्श आयोजन में सभी ने एक ही कलर के मास्क पहनकर आमजन से अपिल की, कि इस कोरोना से बचने के लिये मुंह पर मास्क जरूर लगायें।
इस अवसर पर संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, संस्कृति युवा संस्था के संरक्षक एच.सी. गणेशिया, कार्यकारी अध्यक्ष चित्रा गोयल, एडवोकेट अमिताभ विजय, पर्व पार्षद मुकेश शर्मा, कांग्रेस नेता हरेन्द्र पाल सिंह जादौन, प्रमोद शर्मा, घोडा निकास रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष गुलाब चंद श्रीमाल, जौहरी बाजार व्यापार मंडल से दिनेश शर्मा, एम.आई रोड व्यापार मंडल से राकेश केदावत, रोटरी क्लब के चार्टेड प्रेसिडेंट गौरव धामाणी, तेजपाल सिंह, किशोर शर्मा, दिनेश गुप्ता, अंकित, तेजपाल सिंह,दिनेश खंडेलवाल, गुन्नू शर्मा, मुथरेष शर्मा, तरणजीत सिंह, दीन दयाल शर्मा सहित विभिन्न सामाजिकों संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे और जयपुर शहर को सबसे सुंदर स्वच्छ शहर बनाने के लिये संकल्प लिया और हैप्पी बर्थडे जयपुर और आई लव यू जयपुर।
COMMENTS