जयपुर में रॉयल ऑर्किड में हुआ दीपावली स्नेह मिलन समारोह जयपुर। कड़ी मेहनत और जज्बा इंसान को हर कामयाबी और ऊंचाई तक पंहुचा सकता ह...
जयपुर।कड़ी मेहनत और जज्बा इंसान को हर कामयाबी और ऊंचाई तक पंहुचा सकता है। आज हम बात करेंगे ऐसी ही दो लोगो की जिन्होंने होटल्स और रिसॉर्ट्स इंडस्ट्री को नयी पहचान दी है। तरुण सक्सेना और दिनेश यादव काफी समय से रिसोर्ट इंडस्ट्री मे है और काफी प्रोजेक्ट्स भी कर चुके है। तरुण सक्सेना पिछले 22 साल से होटल और रिसॉर्ट्स इंडस्ट्री मे है और वह भारत के 23 टॉप फाइव स्टार होटल्स मे बतौर विशेषज्ञ काम कर चुके है।वही दिनेश यादव 10 साल से इस इंडस्ट्री और रियल एस्टेट की फील्ड मे है। दिनेश को ट्रैवेलिंग, ट्रैकिंग करना और नयी जगह एक्स्प्लोर करना बेहद पसंद है। तरुण सक्सेना जयपुर अनंता के मार्केटिंग डायरेक्टर है और पिछले 12 साल से जयपुर मे निवासी है।
होटल इंडस्ट्री मे आने से पहले वह आर्मी मे रूचि रखते थे और राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने काफी पुरस्कार भी जीते है। तरुण कहते है की आजकल लोग एक तरह के पैटर्न्स से ऊब गए है और इसीलिए वह और दिनेश यादव ऐसे रिसॉर्ट्स बनाते है जिनमें लोग अपने आप को प्रकृति से जुड़ा महसूस कर सके और प्रकृति का आनंद उठा सके। हर रिसोर्ट जो भी तरुण और दिनेश बनाते है उसमे बिलकुल नया कॉन्सेप्ट और यूनिक थीम होती है। तरुण के बनाये हुए रिसॉर्ट्स मे हरियाली और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाता है। तरुण और दिनेश के बनाये हुए रिसॉर्ट्स उदयपुर, जयपुर, पुष्कर और अन्य कई स्थानों पर स्तिथ है। वह दोनों इन् रिसॉर्ट्स और अपनी यूनिक थीम्स के जरिये टूरिज्म को भी बढ़ावा देते है और वे इसी तरह नए विचारों पर काम कर रिसॉर्ट्स बनाने पर ध्यान दे रहे है। फिलहाल दिनेश और तरुण, रॉयल आर्किड के साथ एक प्रोजेक्ट पर पुष्कर मे काम कर रहे है और बहुत जल्द ही वे उदयपुर और रणथंभौर भी प्रोजेक्ट शुरू करेंगे।
COMMENTS