कुमार गिरिराज ने श्याम भजन की प्रस्तुति से श्याम भक्तो को रिझाया। जयपुर 21 नवंबर। नेट-थिएट पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में ...
जयपुर 21 नवंबर। नेट-थिएट पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में शनिवार को विख्यात भजन गायक कुमार गिर्राज ने श्याम रस की गंगा प्रवाहित की।
देश-विदेश के श्याम भक्तों ने कार्यक्रम को बड़ी संख्या मे देखते हुए बहुत पसंद किया।
नेट-थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि श्याम रस गंगा कार्यक्रम में कुमार गिरिराज ने उड़ गई रे निंदिया मेरी बंसी क्या श्याम ने बजाई रे से आगाज़ किया इसके बाद करुणामई कृपामई मेरी दयामई राधे.... तथा हिचकी आवे रे सांवरा मैंने... एवं मेरा आपकी कृपा से हर काम हो रहा है....अंत मे प्रभु जी मोरी लागी लगन मत तोड़ना सरीखे चर्चित भजनों की प्रस्तुति देकर नेट थिएट के ऑनलाइन दर्शको भक्ति रस से सरोबार कर दिया।
कुमार गिर्राज के साथ ऑर्गन पर गजेंद्र शर्मा ऑक्टोपड राजन नायक और टेबल पर दुर्गेश चौहान ने अपनी संगत से श्याम भजनों के माहौल को ऊंचाइयों पर पहुँचाया।
राजेन्द्र राजू ने बताया कि नेट-थियेट की परिकल्पना अनिल मारवाड़ी की। मंच सज्जा धृति शर्मा व अंकित शर्मा नोनू ने की। प्रकाश मनोज स्वामी तथा संगीत विंष्णु कुमार जांगिड़ एवम सौरभ ने की। तथा कार्यक्रम का संचालन राहुल गौतम ने किया।
COMMENTS