जयपुर 21 नवंबर। जयपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय के बाहर जेएलएन मार्ग पर कोरोना महामारी से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करने ...
जयपुर 21 नवंबर। जयपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय के बाहर जेएलएन मार्ग पर कोरोना महामारी से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क इंस्टॉलेशन आर्ट लगाया गया है।
जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा जयपुर विकास प्राधिकरण के सहयोग से लगाए गए इस आर्ट में कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के संदेश प्रमुख रूप से प्रदर्शित किए गए हैं।
प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो की निदेशक श्रीमती ऋतु शुक्ला ने बताया कि इस प्रकार के विशाल मास्क इंस्टॉलेशन आर्ट जयपुर में रेलवे स्टेशन और आयकर भवन पर भी लगाए जा चुके हैं। इनका उद्देश्य लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना और कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जानकारी देना है ।जयपुर में प्रमुख स्थलों पर ऐसे और इंस्टॉलेशन आर्ट भी जल्दी ही लगाए जाएंगे ।
प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा उदयपुर में भी इस प्रकार के इंस्टॉलेशन आर्ट लगाए गए हैं तथा शीघ्र ही कोटा और जोधपुर में भी प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर यह मास्क इंस्टॉलेशन आर्ट लगाए जाएंगे।
COMMENTS