23 बीघा भूमि पर पॉच अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को किया विफल जयपुर 15 दिसम्बर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा ...
जयपुर 15 दिसम्बर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा सोमवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम माचेड़ा में लोहामंडी योजना में अवाप्तशुदा करीब 10 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। मोरीजा बस स्टेण्ड के पास करीब 10 बीघा भूमि, ग्राम चौंमू में वीर हनुमान मंदिर जाने वाली रोड़ करीब 4 बीघा, ग्राम मोटू का बास में करीब 3 बीघा एवं ग्राम चौंमू में मोरिजा रोड पॉवर हाउस के पीछे करीब 4 बीघा निजी खातेदारी की भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-06 क्षेत्राधिकार ग्राम माचेड़ा के खसरा नं. 42, 43, 44, 45, 46, 47, 48, 44/1168, 44/1167, 45/1169, 49/1171 लोहामंडी रोड़़ ग्राम माचेड़ा में लोहामंडी योजना हेतु अवाप्तषुदा भूमि करीब 10 बीघा पर अतिक्रमण कर कॉलोनाईजर द्वारा अवैध कॉलोनी के लिये बनायी गयी बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण-अतिक्रमणों को दिनांकः 19.11.2020 को ध्वस्त किया गया था। प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांकः 15.12.2020 को ग्राम माचेड़ा में अवस्थित उक्त भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बनायी जा रही अवैध बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण-अतिक्रमणों को जोन-06 के राजस्व स्टॉफ की निषादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीनों व मजदूरों की सहायता से पूर्ण ध्वस्त कर बेशकिमती अवाप्तशुदा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जाकर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। उक्त बेशकिमती अवाप्तषुदा भूमि जिसकी अनुमानित कीमत करीब 25 करोड़ रूपये हैै। उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-13, 02, 12, स्थानीय पुलिस थाना हरमाड़ा का जाप्ता, व र्प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ता, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
उन्होंने बताया कि जोन-13 में मौरीजा बस स्टैण्ड के पास करीब 10 बीधा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनायी जा रही ग्रेवल सड़कों व अन्य अवैध निर्माणों को जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। ग्राम चौमू में वीर हनुमान मन्दिर जाने वाली रोड़ पर करीब 04 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर शिव सिटी के नाम से अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के लिये बनायी जा रही ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल, पत्थरगढ़ी व अन्य अवैध निर्माणों को दिनांक 19.11.2020 को ध्वस्त किया गया था। प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांक 15.12.2020 को उक्त भूमि पर अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनायी जा रही ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने बताया कि ग्राम मोटू का बास में करीब 03 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर भवरकुंज के नाम से अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनायी जा रही ग्रेवल सड़कों व अन्य अवैध निर्माणों को प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया। ग्राम चौमू में मोरिजा रोड़ पॉवर हाऊस के पीछे करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि एवं ग्राम चौमू में गोरा की ढाणी टारगेट स्कूल के पास मन्दिर माफी की करीब 2 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने के लिये डाली जा रही ग्रेवल रोड़, बनायी गयी बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को दिनांकः 21.09.2020 व दिनांकः 24.09.2020 को ध्वस्त किया गया था। उक्त भूमि पर पुनः डाली जा रही ग्रेवल रोड़, बनायी जा रही बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांकः 15.12.2020 को जोन-13 के राजस्व स्टॉफ की निषादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से पूर्ण ध्वस्त किया जाकर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को विफल किया गया।
कृषि भूमि का गैर कृषि उपयोग करने पर अवैध कॉलोनी विकसित किये जाने के कारण संबंधित निजी खातेदारों के विरूद्ध धारा 175 राजस्थान कास्तकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर खातेदारी सरकार के नाम करने, के सबंध में विधिसम्मत कार्यवाही हेतु जोन उपायुक्त को लिखा गया है। संबंधित से जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का नियमानुसार खर्चा-वसूली व अवैध कॉलोनी बसाने वाली सोसायटियों के विरूद्ध रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग को नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही हेतु लिखे जाने की कार्यवाहियॉ सुनिष्चित की जा रही हैं; ताकि अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को रोका जा सके। उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-13, 02, 12, स्थानीय पुलिस थाना चौमू का जाप्ता, र्प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ता, लेबर गार्ड, जोन में पदस्थापित राजस्व स्टॉफ की निषादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
COMMENTS