जयपुर। रेलवे के माल गोदामों में सुविधाओं के विकास तथा नए माल गोदाम विकसित करने के लिए निजी व्यक्तियों /संगठनों एवं कंपनियों से स...
जयपुर। रेलवे के माल गोदामों में सुविधाओं के विकास तथा नए माल गोदाम विकसित करने के लिए निजी व्यक्तियों /संगठनों एवं कंपनियों से सहयोग लिया जाएगा ।
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर मंगलवार दिनांक 15/12/2020 को इस संबंध में श्रीमती मंजूषा जैन मंडल रेल प्रबंधक, जयपुर की अध्यक्षता में निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ एक प्री बीडिंग मीटिंग का आयोजन हुआ। इस मीटिंग में निजी कंपनियों ने जयपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों मुख्यतः पाली, निजामपुर ,भागेगा, धानक्या इत्यादि में माल गोदामों के लिए आधारभूत सुविधाओ के विकास में अपनी अभिरुचि प्रकट की। विकास कार्यों में लोडिंग / अनलोडिंग हेतु प्लेटफार्म विकास, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, प्रकाश व्यवस्था , मजदूरों के लिए विश्राम स्थल, व्यापारी के लिए कक्ष, मुख्य सड़क से माल गोदाम तक संपर्क मार्ग, आधारभूत सुविधाएं एवं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के प्रावधानों के अंतर्गत विकास कार्य सम्मिलित हैं। इन प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव तथा इन कार्य में आने वाली समस्याओं से रेल अधिकारियों को अवगत कराया। रेल प्रशासन ने सभी समस्याओं के समाधान हेतु विभिन्न सरकारी एवं निजी संस्थाओं से सामंजस्य बिठाने का आश्वासन दिया।
इस बैठक में मंडल रेल प्रबंधक महोदया के अतिरिक्त अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) मनोज कुमार गर्ग, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशंस) आदित्य मंगल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मुकेश सैनी तथा बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
COMMENTS