जयपुर 18 दिसंबर । राज्य सरकार अपने 2 वर्ष पूरे करने की खुशी मनाने में व्यस्त है दूसरी ओर राज्य कर्मचारी महामारी की मार से तो त्...
जयपुर 18 दिसंबर । राज्य सरकार अपने 2 वर्ष पूरे करने की खुशी मनाने में व्यस्त है दूसरी ओर राज्य कर्मचारी महामारी की मार से तो त्रस्त है ही साथ ही राज्य सरकार की दोहरी मार से भी त्रस्त है एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री का कर्मचारियों की दोहरी मार की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कर्मचारियों का समर्पित अवकाश का बजट रोकने पर रोष प्रकट करते हुए सरकार को सलाह दी है कि एक तरफ तो समर्पित अवकाश का भुगतान रोक कर कर्मचारियों का आर्थिक नुकसान किया गया है दूसरी ओर पी एल की अधिकतम संख्या 315 ही रखी हुई है । कर्मचारियों को अवकाश लेने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है इसके कारण पीएल भी लेप्स हो रही है इससे आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है ।
महासंघ एकीकृत मुख्यमंत्री से मांग करता है कि जब तक समर्पित अवकाश का भुगतान नहीं किया जाता है तब तक पी एल की अधिकतम सीमा को बढ़ाया जावे एवं अवकाश पर लगाए गए प्रतिबंध भी वापस लिए जाएं ताकि कर्मचारी अपने जुड़े हुए अवकाश ले सके और बचत की हुई पीएल को अपने खाते में जोड़ सके जिससे कर्मचारी दोहरी मार से बच सकते हैं इससे सरकार पर कोई अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं आएगा और कर्मचारी के खाते से पीएल भी कम नहीं होगी ।
COMMENTS