JDA दस्ते की कार्रवाई, सात बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल जयपुर 08 दिसम्बर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्त...
जयपुर 08 दिसम्बर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा मंगलवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम दौलतपुरा में करीब सात बीघा निजी खातेदारी की भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। आपको बता देे की पिछले महीने (12नवम्बर)JDA की ओर से इसी कॉलोनी पर कार्रवाई की गई थी लेकिन भूमाफिया अभी भी पट्टे काटकर कॉलोनी बसाने का प्रयास कर रहे थे जिस पर जेडीए ने फिर से कार्रवाई की।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-12 के क्षेत्राधिकार में ग्राम दौलतपुरा में बैनाड रोड़ पर खसरा नं. 546/818, 546/819 पर करीब 07 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर वैशाली नगर के नाम से अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनायी जा रही ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल, लगाये गये बिजली के खम्भे व अन्य अवैध निर्माणों को प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन अधिकारी-द्वितीय व तृतीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-02, 13 व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल के नेतृत्व में प्रवर्तन शाखा शहर में नियम विरूद्ध निर्माणों एवं अतिक्रमणों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। प्रवर्तन शाखा द्वारा अवैध निर्माण/अतिक्रमणों को तीन श्रेणियों में बांटते हुए कार्रवाई की जा रही है। जिसमें प्रथम श्रेणी में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण/निर्माण, द्वितीय श्रेणी में व्यावसायिक कॉप्लेक्सो में नियम विरूद्ध निर्माण/अतिक्रमण एवं तृतीय श्रेणी में निजी आवासों में नियम विरूद्ध निर्माण/अतिक्रमण सम्मिलित है।
COMMENTS