MSDCA ने जयपुर में की क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत जयपुर में हुआ MSDCA की क्रिकेट एकेडमी का आगाज राजस्थान में क्रिकेट की प्रतिभा को ...
जयपुर में हुआ MSDCA की क्रिकेट एकेडमी का आगाज
राजस्थान में क्रिकेट की प्रतिभा को तलाशने और तराशने का जिम्मा खुद क्रिकेट के बेताज बादशाह महेन्द्र सिंह धोनी ने लिया है. इसी उद्देश्य से MSDCA (महेन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट एकेडमी) ने राजधानी जयपुर में एकेडमी की शुरुआत की है. एकेडमी में प्रशिक्षण का आगाज 1 दिसंबर 2020 को होने जा रहा है, और एकेडमी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.
MSDCA- महेन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट एकेडमी Aarka Sports की एक संस्था है. जिसका लक्ष्य महेन्द्र सिंह धोनी और मिहिर दिवाकर द्वारा क्रिकेट के हुनर को तलाशना और तराशना है और क्रिकेट प्रशिक्षण को नए आयाम देने के साथ साथ देश विदेश में क्रिकेट को बढ़ावा देना है. अत्याधुनिक तकनीक से लैस, विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाओं और जाने माने प्रशिक्षकों के साथ MSDCA के सेन्टर्स भारत के साथ साथ विदेशों के कोन कोन में फैले हैं
साल 2014 में स्थापित हुई Aarka Sports आज खेल प्रबंधन और खेल परामर्श सेवाओं के क्षेत्र में जाना माना नाम है. Aarka Sports की स्थापना मिहिर दिवाकर ने की जो खुद एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मिहिर भारत की अंडर -19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं और अब खेल और खिलाड़ियों की बेहतरी की दिशा में भागीरथी प्रयास कर रहे हैं. Aarka Sports मिहिर के इन्हीं प्रयासों की दिशा में एक और नायाब प्रयास है
इस नवाचार का मकसद भारत में क्रिकेटर बनने की चाह रखने वालों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और प्रशिक्षण मुहैया करवाना है. मिहिर दिवाकर ने बताया कि ‘MSDCA की स्थापना के पीछे उद्देश्य हर उस खिलाड़ी को मंच मुहैया करवाना है, जिसने क्रिकेटर बनने का सपना संजोया है. MSDCA खिलाड़ियों को हर वो विश्वस्तरीय संसाधन, सुविधा, तकनीक और कोंचिग मुहैया कराएगा, जो उन्हें खेल ही नहीं जिंदगी में भी सफलता दिलाने में मददगार साबित होगी. हमारे अद्भुत कोचिंग प्रोग्राम की बुनियाद समर्पण, टीमभावना, सीखने की ललक और पेशेवर सोच जैसे वो मूल्य हैं जिनका आत्मसात हमारे संरक्षक और प्रेरणास्त्रोत महेन्द्र सिंह धोनी ने किया. मुझे पूरा विश्वास है कि यह बेहतरीन और सुव्यवस्थित कोचिंग प्रोग्राम युवा उम्र में क्रिकेट की बारीकियां सिखाने में बेहद मददगार साबित होगा...मजबूत बुनियाद, सही समय, सही स्थान और सटीक सोच के साथ एक बच्चा बेहतर तरीके से क्रिकेट की बारीकियों को सीख सकता है और आत्मसात कर सकता है...विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और तराशी गई प्रतिभा के दम पर आधुनिक क्रिकेट के सभी प्रारूपों अपनी धाक कायम कर सकता है’
मिहिर दिवाकर ने यह भी बताया कि ‘हमारा प्रशिक्षण सैद्धांतिक रूप से 4 मूल्यों पर आधारित है, जिसको ध्यान में रखकर ही हम क्रिकेट की बारीकियां सिखाते हैं, अभ्यास करवाते हैं, क्रिकेट खेलते और खिलाते हैं’
• मात्रा से ज्यादा अहम है गुणवत्ता- हम खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास और प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित करते हैं. ताकि वे मैच के दिन के लिए अपनी प्रतिभा को निखार सकें
• सटीक तकनीक की जगह सही तकनीक- ताकि खिलाड़ी प्रतिस्पर्द्धा और मुश्किल परिस्थितियों में भी जीत हासिल करना सीख सकें
• हासिल करने के बजाय आत्मसात करना- खिलाड़ी खुद को बुनियादी रूप से मजबूत करना सीखें ताकि बदलती परिस्थितियों और मैच में हर स्थिति में खुद को ढाल सकें
• प्रशिक्षण व्यवस्था के बजाय खिलाड़ी की स्वामित्वता- ताकि खिलाड़ी समस्याओं का समाधान करना सीखें, नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करें और अपने अभ्यास की जिम्मेदारी लेने के साथ साथ अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करना सीखे
M.S.Dhoni Cricket Academy को जयपुर लाने में AAD SPORTS का भी अहम योगदान रहा है. AAD SPORTS के श्री अरविंद कूलवाल भी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर कूलवाल ने कहा कि ‘मुझे महेन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट एकेडमी साथ जुड़ने पर मैं काफी खुश हूं. इस पहल से राजस्थान के बच्चों को अत्याधुनिक तकनीक, सुविधा, संसाधनों और BCCI से प्रमाणित प्रशिक्षकों की देखरेख में आधुनिक क्रिकेट की बारीकियां सीखने का मौका मिलेगा. MSDCA में कोचिंग के जरिये हम खिलाड़ी के हर उस पहलू पर काम करेंगे. जो बच्चों को ना केवल नेट्स में बल्कि मैच में भी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मददगार साबित होगा. MSDCA में हम क्रिकेट प्रतिभा को तराशने का काम करेंगे और बेतरीन खिलाड़ी के साथ साथ ऐसे प्रभावशाली व्यक्तित्व तैयार करेंगे जो मिसाल बनेंगे, जिनमें सीखने के साथ साथ जीतने की ललक होगी, मजबूत टीम भावना होगी और वो खेल की भावना का प्रर्दशन करेंगे’
पता- सोलफुल क्रिकेट स्टेडियम, मंगलम विहार, सीकर रोड, सनसिटी के पास, जयपुर, राजस्थान 302013
COMMENTS