जयपुर, 28 जनवरी। कोरोना, भागदौड़ भरी जिंदगी, असमय खान पान आज की सबसे बड़ी समस्या है जिनकी वजह से न केवल हमारी दिनचर्या अस्त व्यस्...
जयपुर, 28 जनवरी। कोरोना, भागदौड़ भरी जिंदगी, असमय खान पान आज की सबसे बड़ी समस्या है जिनकी वजह से न केवल हमारी दिनचर्या अस्त व्यस्त हुई है बल्कि स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है। इन कारणों के चलते आज हम इम्युनिटी के लिए जूझ रहे है और इसी इम्युनिटी को बड़ाने के लिये व शारीरिक स्वास्थता और फिटनेस के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क द्वारा वेलनटाइन डे 14 फरवरी, को एयु बैंक जयपुर मैराथन का आयोजन होने जा रहा है। यह जानकारी एयू बैंक जयपुर मेराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने दी।
कोरोना काल में दूरी जरूरी है पर मजबूरी नहीं, जयपुर फिर दौड़ेगा और साथ दौड़ेंगे पूरी दुनिया के रनर्स एक नयी उम्मीद, एक नए हौसले के साथ। एयु बैंक जयपुर मैराथन के तहत अनेक इवेंट आयोजित होंगे जैसे इम्युनिटी र्माच, ट्रेनिंग केम्प, बूट केम्प, स्वच्छता की मशाल, रनर्स अवार्ड, टॉक शो अनेक इवेंट आयोजित होंगे। इसी के तहत 26 जनवरी गंणतंत्र दिवस पर इम्युनिटी मार्च का आयोजन हुआ जिसमें बडी संख्या में लोगों ने पार्टिसिपेट किया जो कि झालाना डुंगरी के पीछे खो नागरौन की पहाड़ी से शुरु होकर केदारनाथ की पहाड़ी पर फ्लैग होस्टिंग और राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुई। यह एक्टिविटी ब्लू मंकीस क्लब द्वारा सपोर्टेड थी व इसके फाउंडर संदीप सैनी ने सभी लोगों को अच्छी तरह से हाइक करने में मदद की उन्होने बताया।
COMMENTS