वीणा म्युजिक के चेयरमेन के.सी. मालू ने आज जारी किया ‘वीणा म्यूजिक‘ भारतीय संस्कृति, कला एवं संगीत, साहित्य के संरक्षण एवं प्रोत्...
‘वीणा म्यूजिक‘ भारतीय संस्कृति, कला एवं संगीत, साहित्य के संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए एक जाना पहचाना नाम है। भारत की पावन भूमि पर जहां देवता भी रमण करते है एवं पूरे विश्व में भारत भूमि का नाम आदर से लिया जाता है उसी पावन भूमि को आधार बनाकर एवं भारत माँ की रक्षा को समर्पित नौजवानों में नया उत्साह एवं स्फूर्ति प्रदान करने हेतु ‘वीणा म्यूजिक‘ द्वारा देशभक्ति गीत ‘वंदे भारत‘ का निर्माण किया गया है जिसे आज वीणा के चैयरमेन के.सी. मालू द्वारा यू टयूब चैनल veenamusicrajasthan पर जारी किया गया है।
देश भक्ति एवं देश प्रेम से सराबोर इस गीत के बोल है ‘राम कृष्ण की धरती पर पापी ने आंख उठायी हेै। इसका संगीत दीपक माथुर ने तैयार किया है एवं गीत धनराज दाधीच द्वारा लिखा गया है। इसे अपनी ओजस्वी एवं मधुर वाणी में राजस्थान के जाने-माने युवा गायक रवीन्द्र उपाध्याय एवं ज्योत्सना द्वारा संजोया गया है।
वीणा के अध्यक्ष के.सी. मालू ने बताया कि आगामी गणतन्त्र दिवस के अवसर यह गीत भारत भूमि की पावन धरा पर रक्षार्थ डटे हुए सेना के नौजवानों में नये उत्साह का संचार करेगा साथ ही भारत भूमि पर रहने वाले जन-जन के मानसपटल पर अपना स्थान बनाकर गौरवान्वित महसूस करवायेगा। देशभक्ति एवं देष प्रेम से ओत-प्रोत इस गीत को प्रत्येक नागरिक सुनकर एवं देखकर स्वयं को आत्मसात कर सकेंगे ऐसा हमारा विष्वास है।
यह गीत Saavn, Gaana Wynk Amazon play, Google pay ,Itunes, Veena mobile app पर आज से दर्षकों/श्रोताओं के लिए उपलब्ध होगा। उम्मीद है सुधी श्रोताओं को यह गीत पसंद आयेगा। शीघ्र ही फागण के महीने में वीणा के नए गीत एवं वीडियों भी Youtube https://www.youtube.com/user/VeenaMusicRajasthan channel पर जारी होंगे।
Vande Bharat Video Link
https://youtu.be/Sgu1VBfFkkY
Channel Link -
COMMENTS