अनोखा जन्मदिन, 22वीं बार रक्तदान कर मनाया जन्मदिन आधुनिक युग में बढ़ते हुए जन्मदिन मनाने के क्रेज के चलते हुई है आपकी पहचान एक ऐ...
आधुनिक युग में बढ़ते हुए जन्मदिन मनाने के क्रेज के चलते हुई है आपकी पहचान एक ऐसे दंपत्ति से करवाते हैं जो हर साल बेटा प्रांजल एवं बेटी एंजेल दायमा के जन्मदिवस पर रक्तदान कर जन्मदिन मनाते हैं। जयपुर मीणा पालड़ी निवासी पंकज कुमार दायमा जो रीको सचिवालय में चालक के पद पर अपनी सेवाएं भी दे रहे हैं। सोमवार को बेटी एंजेल के जन्मदिवस पर स्वास्थ्य कल्याण में पहुंचकर दंपति ने 22वीं बार प्रदान किया। दायमा ने बताया की 12 साल पहले उन्हीं के किसी रिश्तेदार को बेटी के लिए ब्लड की सख्त जरूरत थी तब इन्होंने रक्तदान कर उस बेटी का जीवन बचाया साथ ही प्रण किया की बेटे और बेटी दोनों के जन्मदिवस पर रक्तदान कर इसी जन्म दिवस मना लूंगा। दायमा रिश्तेदारों सहित समाज को भी ऐसे नेक कार्य के लिए आगे आने का संदेश देते हैं। और इसी कड़ी में अब भाई सहित अन्य मित्र भी रक्तदान करने लगे हैं। पत्नी आशा गुर्जर ने तीन बार तो पंकज ने 22वीं बार रक्तदान किया।
COMMENTS