दांतारामगढ़। करड़ ग्राम में डाक विभाग के तत्वावधान में सुकन्या समृद्धि शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रूपा देवी ...
दांतारामगढ़। करड़ ग्राम में डाक विभाग के तत्वावधान में सुकन्या समृद्धि शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रूपा देवी ने की। मुख्य अतिथि अधीक्षक डाकघर सीकर गुमान सिंह शेखावत ने बताया कि सरपंच रूपा देवी द्वारा उनके कार्यकाल में जन्म लेने वाली ग्राम की सभी बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते स्वयं व्यक्तिगत रूप से प्रारम्भिक राशि जमा कर खुलवाकर प्रेरणादायक कार्य किंया गया है। शेखावत ने बताया कि 31 जनवरी तक बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाते खोंलने के लिये विभाग ने विशेष अभियान चला रखा है। सरपंच रूपा देवी ने बताया कि दिनांक 4 अक्टूबर को पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने शाखा डाकपाल दिलीप सिंह की प्रेरणा से ग्राम की सभी बेटियों के सुकन्या खाते स्वयं खुलवाने का बीड़ा उठाया जिसे आज इस शिविर के माध्यम से पूरा किया है। निरीक्षक डाक सीकर राजेन्द्र प्रसाद सैनी ने सुकन्या समृद्धि खाते सहित जनता से जुड़ी हुयी विभाग की विभिन्न योजनाए प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवम ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मुरारी लाल चेयरमैन कोऑपरेटिव सोसायटी,प्रताप सिंह वाइस चेयरमैन कोऑपरेटिव सोयायटी,महंत राघवशरणजी महाराज,धीर सिंह आदि ने भी संबोधित करते हुए महिला सरपंच की इस पहल और डाक विभाग की प्रशंसा करते हुए इस खाते को बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिये एक सौगात बताया। निरीक्षक डाक श्रीमाधोपुर हरिप्रसाद कुड़ी ने सरपंच एवम सभी ग्रामवासियो को सहयोग के लिये धन्यवाद दिया।मुख्य अथिति गुमान सिंह शेखावत ने सरपंच रूपा देवी को उनकी सराहनीय पहल के लिये एवम डाक कर्मचारियों को उत्कृष्ठ कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कल 21 जनवरी को खूड़ डाकघर परिसर में शिविर आयोजित कर बेटियों के खाते खोले जायेंगे। इस अवसर पर धन्न सिंह, रामावतार शर्मा,सुरेश शर्मा,नारायण सिंह, शिवजी राम, गणेश जाट,श्याम शर्मा,लक्ष्मण राम सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
COMMENTS