जयपुर। प्रदेश में शराब के होने वाली ऑनलाइन नीलामी से पहले फिर आबकारी विभाग ने नए ठेकेदारों को कई तरह की रियायतें दी है। इनमें पह...
जयपुर। प्रदेश में शराब के होने वाली ऑनलाइन नीलामी से पहले फिर आबकारी विभाग ने नए ठेकेदारों को कई तरह की रियायतें दी है। इनमें पहली बार विदेशी शराब के विभिन्न ब्रांड को भराव गारंटी में शामिल किया जा रहा है और कंपोजिट राशि भी अब दो किस्तों में ली जाएगी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नए आवेदकों और सुविधा और भागीदारी बढ़ाने के लिए विभाग ने कई तरह की छूट दी है इनमें अग्रिम वार्षिक गारंटी राशि को 3 फ़ीसदी कम कर दिया है।पहले ठेकेदारों को 8 फ़ीसदी गारंटी राशि जमा करानी होती थी जो अब 5% ही जमा करानी पड़ेगी। इसके साथ ही धरोहर राशि भी 50 फ़ीसदी घटा दी गई है पहले चार फीसदी धरोहर राशि के स्थान पर अब दोस्ती राशि भी जमा करानी होगी कंपोजिट राशि भी पहले एकमुश्त जमा करानी पड़ती थी लेकिन अब यह दो किस्तों में जमा कराई जा सकती है इसमें तेरा 31 मार्च तक 50 फ़ीसदी और है 30 जून तक 50 की राशि जमा करा सकते हैं 3 मार्च से होने वाली ऑनलाइन नीलामी के लिए 2 मार्च की आधी रात तक ऑन लाइन आवेदन लिए जा सकेंगे।
COMMENTS