एयू बैंक जयपुर मैराथन आज एमएमएस स्टेडियम समेत शहर के अलग-अलग 250 पॉइंट्स से होगी मैराथन एम्बेस्डर मीट में किया सम्मान जयपुर, 1...
एमएमएस स्टेडियम समेत शहर के अलग-अलग 250 पॉइंट्स से होगी मैराथन
एम्बेस्डर मीट में किया सम्मान
जयपुर, 13 फरवरी। दुनियाभर में होने वाली मैराथन रेसों के अलग, एयू बैंक जयपुर मैराथन आज एक नया इतिहास लिखने को तैयार है। स्टेडियम में होने वाली विश्व की पहली मैराथन जयपुर में होने वाली है। वैलेंटाइन डे के मौके पर ‘सेलिब्रेटिंग लव फॉर लाइफ’ थीम के साथ एयू बैंक जयपुर मैराथन एसएमएस स्टेडियम सहित शहर के अलग-अलग लोकेशन से एक साथ शुरू होगी।
सुबह चार बजे होगा आगाज -
एयू बैंक जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि मैराथन का फ्लैग ऑफ सुबह 4 बजे एसएमएस स्टेडियम होगी। इस दौरान संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष, पंडित सुरेश मिश्रा; वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया; एयू बैंक, वाईस प्रेजिडेंट, मार्केटिंग, सौरभ तांबी; नगर निगम ग्रेटर, डिप्टी मेयर, पुनीत कर्णावत; प्रमोद जैन, डॉ. आशीष मित्तल फ्लैग ऑफ कर मैराथन का आगाज करेंगे। एसएमएस स्टेडियम में चार कैटेगिरी 42, 21, 10 और 5 किमी के अलग-अलग स्लॉट्स में लोग रनिंग करेंगे। जयपुर शहर में बने 250 पॉइंटस पर अलग-अलग गु्रप्स में रनर्स मैराथन में हिस्सा लेंगे तथा भारत के 150 शहरों और 100 देशों के रनर्स अपने टाइम जोन के हिसाब से मिडनाइट तक अपनी-अपनी लोकेशन पर रनिंग कर सकेंगे।
एम्बेस्डर मीट में किया सम्मान -
शनिवार को कलानेरी आर्ट गैलरी में आयोजित मैराथन के अंतर्गत जयपुर हेल्थ एंड लाइफ स्टाइल एक्सपो में हुए एम्बेस्डर मीट में लोगों तक रनिंग को लेकर जागरुकता फैलाने, एयू बैंक जयपुर मैराथन में नए रनर्स को जोड़ने वाले जयपुर एम्बेस्डर्स का सम्मान किया गया। इस दौरान पं. सुरेश मिश्रा ने सुनील गौड, महेश दिवदी, रचना विजयवर्गीय, उदय सिंह राठौर एंड शिवा गौड समेत कई एम्बेस्डर्स को सम्मानित किया। सुरेश मिश्रा ने बताया कि एयू बैंक जयपुर मैराथन को सफल आयोजन बनाने के पीछे ऐसे ही एम्बेस्डर्स और वॉलंटियर्स की मेहनत है और हमें पूर्ण आशा है कि आगे भविष्य में भी हम जयपुर को यूं ही दौड़ने के लिए प्रेरित करते रहेंगे और एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करेंगे।
COMMENTS