जयपुर। वल्लभनगर में होने वाले उप चुनाव से पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का युवा कार्यकर्ता सम्मेलन के कुछ फोटो सोशल ...
जयपुर। वल्लभनगर में होने वाले उप चुनाव से पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का युवा कार्यकर्ता सम्मेलन के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर सुबह से वायरल हो रहे हैं। इन फोटो में सतीश पूनिया के साथ चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी सहित कई नेता स्टेज पर मौजूद हैं। जहां इनके सामने महाराणा प्रताप की कुछ प्रतिमाएं प्रतीक चिन्ह के तौर पर सामने रखी है। तस्वीरों के वायरल होनेेे के साथ ही करणी सेना पदाधिकारियों ने भी इसका विरोध शुरू कर दिया है।
सुबह से सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है, Tweeter, Facebook, Whatsapp पर लोग इन तस्वीरों की आलोचना करते हुए माफी की मांग कर रहे हैं।
कार्यकर्ताओं ने जारी की अन्य तस्वीरे
वही, भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जवाब में तस्वीरें भी जारी की गई है जिसमें यह प्रतीक चिन्ह नजर नहीं आ रहे हैं। कुछ कार्यकर्ता इसे एडिटेड तस्वीर बता रहे हैं तो कुछ कार्यकर्ता इसे मानवीय भूल भी बता रहे हैं।
उधर सीकर के भीराणा गांव में स्थानीय युवाओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया का पुतला जलाकर माफी मांगने की मांग की है। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने भी फेसबुक के माध्यम से बयान जारी करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को बर्खास्त करने की मांग की है।
COMMENTS