जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की राजनीतिक विज्ञान की एक पुस्तक और संजीव प्रकाशन की ओर से निकाली गई पासबुक में इस्ल...
जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की राजनीतिक विज्ञान की एक पुस्तक और संजीव प्रकाशन की ओर से निकाली गई पासबुक में इस्लामिक आतंकवाद से जुड़े कुछ सवालों को लेकर जयपुर में पिछले 2 दिन से मुस्लिम परिषद संस्थान की ओर से जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है। मंगलवार को जयपुर के कोतवाली थाने पर संजीव प्रकाशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को लेकर दिनभर प्रदर्शन हुआ शाम को जाकर मुकदमा दर्ज होनेे की सहमति हुई। वही बुधवार दोपहर कोोो चौड़ा रास्ता के धामणी मार्केट स्थित संजीव प्रकाशन के दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ हुई।
मुस्लिम परिषद संस्थान के अध्यक्ष यूनुस चौबदार का कहना हैं कि संजीव प्रकाशन की ओर से निकाली गयी बाहरवीं कक्षा की पासबुक में एक सवाल छापा है, जिसे पढ़कर साफ लगता है कि ये धर्म विशेष को बदनाम करने और आतंकवाद से जोड़ने की सोची समझी साजिश है। हमारा मानना है कि ये कोई अनजाने में हुई छोटी सी गलती नही है और ना ही कोई प्रिंट मिस्टेक है बल्कि यह जानबूझकर एक धर्म विशेष को टारगेट किया गया है। राज्य सरकार से गुज़ारिश है कि इस पर ठोस कारवाही करे।
COMMENTS