वसुन्धरा चौहान को कमन्डेबल रोल जयपुर 4 मार्च। धौलपुर में हार्डकोर अपराधी धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का को चालानी गार्ड की आंखों में म...
जयपुर 4 मार्च। धौलपुर में हार्डकोर अपराधी धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का को चालानी गार्ड की आंखों में मिर्ची डालकर छुड़ाने एवं चालानी गार्ड के हथियार छीनने के प्रयास को विफल करने की घटना में अदम्य साहस, शौर्य एवं कर्तव्यनिष्ठा का निर्वहन करने वाले जवान कमर सिंह कानि0 943 ए कम्पनी छठी बटालियन आरएसी धौलपुर को राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम तहत हैड कांस्टेबल पर पर विषेष पदोन्नति दी गयी है।
महानिदेषक पुलिस श्री एम एल लाठर ने दूरभाष द्वारा सम्पर्क कर कांस्टेबल कमर सिंह को व्यक्तिषः बधाई दी एवं इस उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के कार्य की सराहना की। इस घटना में अदम्य साहस का परिचय देने वाली 24 वर्षीय सुश्री बसुन्धरा चैहान को पुलिस महानिदेषक की ओर से कमन्डेबल रोल प्रदान किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि सुश्री बसुन्धरा एनसीसी में लेफ्टिनेन्ट के पद पर भी कार्यरत है।
अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस मुख्यालय श्री भूपेन्द्र कुमार दक ने बताया कि 3 मार्च को चालानी गार्ड प्रभारी मय 3 अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा आजीवन कारावास से दण्डित हार्डकोर अपराधी धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का को सेवर जेल भरतपुर से धौलपुर न्यायालय में पेषी पर लाया गया था एवं पेषी के बाद दोपहर करीब 1.45 बजे धौलपुर से भरतपुर के लिए रवाना हुए। रोडवेज बस के सैपउ कस्बे से पहले जाखी गाॅव के पास पहुॅचने पर बस को रूकवाकर 5 अज्ञात बदमाष उस बस में दाखिल हुए और चालानी गार्ड के चारों सदस्यों की आॅखों में मिर्ची पाउडर डालकर लुक्का को छुडाने तथा चालानी गार्ड के हथियार ऐके 47, इन्सास रायफल व पिस्टल लूटने का प्रयास करने लगे। एक बदमाष ने देषी कट्टे से 3 फायर करके चालानी गार्ड और यात्रियों को भयभीत कर दिया और दूसरे बदमाष ने चालानी गार्ड के एक पुलिस कर्मी से इन्सास रायफल छीन ली।
दक ने बताया कि इसी बस में सादा वर्दी में यात्रा कर रहेे छठी बटालियन आरएसी धौलपुर की ए कम्पनी भरतपुर में तैनात कानि0 श्री कमर सिंह ने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए बदमाषों पर आकस्मिक रूप से हमला कर उन्हे नीचे पटक लिया और उनके कब्जे से इन्सास रायफल और एक देषी कट्टा छुडा लिया। श्री कमरसिंह द्वारा प्रदर्षित साहस से प्रोत्साहित होकर बस में यात्रा कर रही सुश्री बसुन्धरा चैहान ने भी अदम्य साहस का परिचय दिया और दो अन्य बदमाषान को काबू करने का प्रयास किया। इन दोनों को बदमाषान से जूझते देखकर बस में सवार अन्य यात्री भी चालानी गार्ड की मदद में खुलकर सामने आ गये। इससे बदमाषान में हडकम्प मच गया और वे बस की खिडकियों से कूदकर भाग गये। इसी दौरान धौलपुर से क्यआरटी की गाडियां भी मौके पर पहुॅच गई।
इस घटनाक्रम के संबंध में आपराधिक प्रकरण संख्या 78/2021 धारा 332, 353, 307, 400, 225/511 भा0द0सं0 व आम्र्स एक्ट व 11 आडीए एक्ट व 3 पीडीपीपी एक्ट में थाना सैंपउ पर पंजीबद्व किया गया एवं अनुसंधान किया जा रहा है।
COMMENTS