सवाई मानसिंह चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार एवं आधुनिकीकरण के तहत छत पर रोगीयों के लिए वायु एंबुलेंस की सुविधा भी ह...
सवाई मानसिंह चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार एवं आधुनिकीकरण के तहत छत पर रोगीयों के लिए वायु एंबुलेंस की सुविधा भी होगी उपलब्ध
जयपुर 24 मार्च। सवाई मानसिंह चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली की तर्ज पर करने के लिए नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रघु शर्मा ने संयुक्त दौरा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 14 सितम्बर 2020 को सवाई मानसिंह चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार एवं आधुनिकीकरण के लिये किया था। इसी क्रम में नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में बुधवार को दोपहर 1 बजे उनके राजकीय निवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन अब तक की प्रगति एवं आगामी कार्यो के निर्धारण पर विचार-विमर्श के लिए किया गया।
उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा में एस.एम.एस. चिकित्सालय में नवीन आई.पी.डी. ब्लॉक एवं कार्डियोलॉजी यूनिट निर्माण करवाये जाने की घोषणा की थी।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग भास्कर ए सावंत, सचिव स्वायत्त शासन विभाग भवानी सिंह देथा, सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग वैभव गलेरिया, आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण गौरव गोयल, प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक एस.एम.एस. मेडीकल कॉलेज सुधीर भण्डारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड लोकबंधु, अतिरिक्त परियोजना निदेशक एवं मुख्य अभियन्ता हेमन्त शर्मा, वास्तुकार श्री अनूप भरतरिया व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
जून 2021 में मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास
बैठक में नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने निर्देश दिये कि सवाई मानसिंह चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार परियोजना को आगामी दो वर्ष में पूर्ण किया जायेगा। परियोजना की क्रियान्विती के लिये जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर द्वारा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाकर निविदा आमंत्रित की जाकर माह मई 2021 के अंतिम सप्ताह तक कार्यादेश जारी कर दिये जावे जिससे माह जून 2021 के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तावित कार्य का शिलान्यास किया जायेगा।
धारीवाल ने बताया कि सवाई मानसिंह चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली की तर्ज पर करने के लिए सवाई मानसिंह चिकित्सालय में कॉटेज वार्ड की जगह बहुमंजिला आई.पी.डी. टावर एवं गर्ल्स हॉस्टल के पास इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी सेन्टर का निर्माण किया जायेगा। अल्ट्रा मॉडर्न आई.पी.डी. ब्लॉक की ऊँचाई 100 मीटर होगी जिसमें समस्त अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ छत पर वायु एबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त उक्त आई.पी.डी. ब्लॉक में 1000 मरीज भर्ती क्षमता (सामान्य वार्ड), 150 मरीज भर्ती क्षमता (गंभीर व अतिगंभीर यूनिट), ऑपरेशन थियेटर, पोस्ट ऑपरेशन थियेटर, आई.सी.यू., डाइग्नोस्टिक लैब आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त नई मोचर्री बनायी जायेगी।
उक्त परियोजना पर लगभग राशि रूपये 350 करोड़ (आई.पी.डी. ब्लॉक 300 करोड रूपये एवं कार्डियोलॉजी वेस्कुलर सेंटर 50 करोड) की लागत आने का अनुमान है। जिसमें जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा राशि रूपये 125 करोड, सवाई मानसिंह चिकित्सालय द्वारा राशि रूपये 96 करोड, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर द्वारा राशि रूपये 50 करोड, राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा राशि रूपये 50 करोड तथा राशि रूपये 29 करोड डी.एम.एफ.टी. व अन्य स्त्रोतों से उपलब्ध करवायी जायेगी।
COMMENTS