मुस्लिम परिषद के धरने प्रदर्शन के बाद मामले की जांच आरएएस स्तर के अधिकारी को परिषद अध्यक्ष युनुस चौपदार ने अल्पसंख्यक मामलात निद...
परिषद अध्यक्ष युनुस चौपदार ने अल्पसंख्यक मामलात निदेशक को सुनाई खरी खरी, खाली चैक सौंपकर बोले चौपदार - मासिक बंधी के चक्कर मे भ्रष्ट अधिकारियों का ना करें संरक्षण, पैराटीचर के इंसाफ के लिए इच्छीत रकम चैक मे भरलें अधिकारी
जयपुर। जयपुर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा एक पैराटीचर को थप्पड़ मारने व अपहरण का प्रयास करने का मामला गुरुवार को तूल पकड़ गया। मामले में मुस्लिम परिषद संस्थान के अध्यक्ष यूनुस चोपदार के नेतृत्व में पीडित पैराटीचर अब्दुल हमीद व संगठन से जुडे युवा शिक्षा संकुल स्थित अल्पसंख्यक मामलात निदेशालय जा पहुंचे जहां निदेशक के दफ्तर के बाहर विरोधस्वरूप नारे लिखी तख्तीयों के साथ धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया और अल्पसंख्यक मामलात निदेशक जमील कुरैशी को आड़े हाथों भी लिया। इसके बाद कुरैशी ने मामले की जांच आर ए एस स्तर के अधिकारी से करवाने का फैसला लिया। परिषद पदाधिकारियों ने दोषी जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को जांच होने पर एपीओ करने की मांग रखी लेकिन निदेशक ने वह मांग नहीं मानी।
जिस पर परिषद में आरोप लगाया कि निदेशक कुरैशी अधिकारियों से मासिक उगाही करवाकर भ्रष्ट जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को बचाने में लगे हुए हैं।
परिषद अध्यक्ष यूनुस चौपदार ने बताया कि निदेशालय ने जांच तो शुरू कर दी लेकिन जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को एपीओ नहीं किया। इससे आशंका है कि अधिकारी पद पर रहते हुए जांच को प्रभावित कर सकता है। विभाग के मंत्री शाले मोहम्मद जयपुर से बाहर हैं,उनके आने के बाद मुलाकात कर मामले में बात रखी जायेगी। उन्होंने कहा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शकील अहमद पैरा टीचर्स से चौथ वसूली करता है और मासिक बंधी देने का दबाव डालता है।ऐसा ही मामला पहले सीकर जिले के लोसल मे सामने आया था जहाँ जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ओमप्रकाश दायमा से प्रताडित पैराटीचर साजिद कुरैशी ने मदरसे में फांसी खाकर आत्महत्या कर ली थी। लेकिन भ्रष्ट उच्चाधिकारियों ने उस समय भी उस अधिकारी को बचा लिया। मौजूदा मामले में पैरा टीचर अब्दुल हमीद से पुर्व में लगभग 35000 रु अधिकारी ने डरा धमकाकर ऐंठ लिए ,वापस डिमांड करने पर बंधी देने से मना किया जिस पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने उसे थप्पड़ मार दिया और अधिकारी ने साथ आये एक पैराटीचर नफीस और एक अन्य युवक के साथ मिलकर जबरन अपहरण का प्रयास किया। चौपदार ने चेतावनी दी है कि जल्द ही जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और उसके दफ्तर में बैठे उसके गुर्गों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
वहीं मामले में मुस्लिम परिषद अध्यक्ष युनूस चौपदार की शिकायत पर जांच अधिकारी मदरसा बोर्ड सचिव हरिताभ कुमार आदित्य ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शकील अहमद व पीडित पैराटीचर अब्दुल हमीद को 16 अप्रैल को उपस्थित होकर जांच मे अपना पक्ष रखने के निर्देश दिये।
COMMENTS