भाजपा नेता दिल्ली जाकर केंद्र से राजस्थान के हिस्से की ऑक्सीजन एवं इंजेक्शन दिला कर कोरोना मरीजों की मदद करें- खाचरियावास जयपुर ...
भाजपा नेता दिल्ली जाकर केंद्र से राजस्थान के हिस्से की ऑक्सीजन एवं इंजेक्शन दिला कर कोरोना मरीजों की मदद करें- खाचरियावास
जयपुर 27 अप्रैल गुरुवार, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज संवाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि जयपुर सहित पूरे प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब वह वक्त आ गया है जब इस संकट की घड़ी में सब लोगों को घर से बाहर निकलना बंद करना पड़ेगा, बेवजह सभी लोग घरों से बाहर निकलना बंद कर दें। अस्पताल भरे पड़े है, ऑक्सीजन की भारी कमी है, रेमडेशिविर इंजेक्शन मिल नहीं रहे हैं। ऐसे में अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा करने के लिए हर आदमी नाक और मुंह को ढक कर मास्क लगाए, बार-बार हाथ धोये, भीड़ में नहीं जाए, शादी और विवाह समारोह में जाने से बचे क्योंकि लोगों की मौत हो रही है। अभी सावधान नहीं हुए एवं सरकार की बंदिशों को नहीं माना तो बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा और यदि मरीज बढ़े तो मौतें भी बढ़ेंगी। हम सबकी जिम्मेदारी है की कोरोना गाइडलाइन की पालना करें।
खाचरियावास ने कहा कि हर व्यक्ति जो 45 वर्ष से ऊपर का है वैक्सीन लगाएं क्योंकि मैंने जो अस्पतालों के हालात देखे हैं कोरोना मरीजों से मिलने के बाद मैं इतना कह सकता हूं इस बीमारी से बचने में ही फायदा है। हर व्यक्ति पहली और दूसरी वैक्सीन लगाएं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दावे झूठे हैं। मैं भाजपा नेताओं से अपील करूंगा कि केंद्र से बात करें और राजस्थान के हिस्से की ऑक्सीजन रेमडेशिविर इंजेक्शन तुरंत प्रभाव से दिलवाए जिससे लोगों की जान बच सके।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान झूठ का पुलिंदा है। आज तक एक बार भी उन्होंने प्रदेश की जनता को मौतों से बचाने के लिए केंद्र सरकार से बात नहीं की और ना ही कोई सार्वजनिक बयान दिया और झूठे आंकड़े प्रस्तुत करके जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले वर्ष करोना महामारी के समय ऑक्सीजन मैनेजमेंट जब केंद्र सरकार के पास में नहीं था तब ऐसी स्थिति नहीं बिगड़ी थी। अभी भी प्रदेश के भाजपा के 25 सांसदों को जो कि अभी तक लापता है उन्हें दिल्ली जाकर राजस्थान की जनता के हित में और प्रदेश मैं ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों को रोकने के लिए प्रदेश की जनता के हिस्से की पूरी ऑक्सीजन और रेमडेशिविर इंजेक्शन दिलवाने चाहिए अन्यथा प्रदेश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
COMMENTS