जयपुर। आगरा रोड़ इकोलॉजिकल जोन में जयपुर विकास प्राधिकरण की बिना अनुमति के बन रहे एक दर्जन से ज्यादा डुप्लेक्स पर जयपुर विकास प्...
जयपुर। आगरा रोड़ इकोलॉजिकल जोन में जयपुर विकास प्राधिकरण की बिना अनुमति के बन रहे एक दर्जन से ज्यादा डुप्लेक्स पर जयपुर विकास प्राधिकरण JDA ने कार्रवाई करते हुए,आज 6 भवनों को सील किया।
बताया जा रहा हैं, वैशाली नगर के नाम से काटी गई है कॉलोनी विधायक पुत्र के सहयोग से बताई जा रही थी जिस पर जेडीए ने कार्रवाई की हालांकि विधायक ने कार्रवाई रोकने के लिए अपने पूरे प्रयास भी किए लेकिन जेडीए के आगे एक ना चली।
दरअसल जेडीए की ओर से इन को बचानेे के लिए पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे लेकिन मीडिया में जब यह खबर प्रकाशित हो गई तो आज सुबह जेडीए के प्रवर्तन शाखा की ओर से छह भवनों को सीज किया गया है।
जब दो विधायक हुए आमने-सामने
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक विधायक पुत्र कॉलोनी बसाने के लिए प्रयासरत थे, वहीं दूसरी और एक विधायक ने जेडीए और बिजली विभाग में इस अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की। विधायक ने अपने पत्र में बिजली विभाग को इकोलॉजिकल जोन में बिजली कलेक्शन ना देने का भी पत्र लिखा लेकिन उसके बावजूद भी यहां अधिकांश भवनों में बिजली कनेक्शन हो गए।
COMMENTS