जयपुर। राजपूत सभा जयपुर के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा का गुरुवार सुबह जयपुर के आर यू एच एस अस्पताल में निधन हो गया। लोटवाड़ा प...
जयपुर। राजपूत सभा जयपुर के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा का गुरुवार सुबह जयपुर के आर यू एच एस अस्पताल में निधन हो गया। लोटवाड़ा पिछले सप्ताह कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ बताई जा रही थी।
राजपूत सभा जयपुर के अध्यक्ष लोटवाड़ा के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक जताया है।
राजपूत समाज "लोटवाड़ा जी" को कभी भुला ही नहीं सकता
राजपूत समाज के दिग्गज नेता और समाज के अध्यक्ष ठाकुर गिरिराज सिंह लोटवाडा को समाज कभी भुला नहीं सकता। इन्होंने अपना सारा जीवन समाज उत्थान और सेवा में लगाया । वे अंत समय तक राजपूतों के बारे में सोचते रहे।
आज जो राजपूत सभा का आधुनिक भवन है, इसका श्रेय भी लोटवाडा जी को है। समाज के युवक-युवतियों को अच्छी नौकरियों के लिए कंपटीशन में भाग लेने वालों के लिए राजपूत सभा भवन में ऐसा शिक्षण संस्थान ही खोल दिया, जिसमें पढ़कर सैकड़ों युवकों को नौकरियां मिली और अफसर बने। लोटवाड़ा ने 21 साल के अध्यक्ष व महामंत्री के अपने कार्यकाल में जगतपुरा इलाके की पॉश कॉलोनी में सरकार से जमीन आवंटित करवा कर करीब 4 करोड रुपए की लागत से आधुनिक छात्रावास का निर्माण करवाया जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। महारानी फार्म के पास समाज की लड़कियों के लिए छात्रावास की व्यवस्था करने का काम हो या फिर सामूहिक विवाह राजपूत समाज में सामूहिक विवाह करने का सबसे बड़ा काम गिरिराज सिंह जी ने किया। उन्होंने पांच सामूहिक विवाह जयपुर में आयोजित करवाए। जिसमें सैकड़ों राजपूतों के बच्चे बच्चियों के विवाह हुए। स्टेशन रोड पर राजपूत छात्रावास हो या डिग्गी में समाज की धर्मशाला। लोटवाडा जी ने इनके विकास में कोई कमी नहीं रखी।
जब भी समाज पर सरकार ने प्रहार करने की कोशिश की लोटवाड़ा सीना तान कर आगे आ गए और इनके नेतृत्व में हजारों लोगों ने मुकाबला किया। आरक्षण मुद्धा हो या फिर समाज के किसी भी आदमी पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ गिरिराज सिंह जी ने डट कर आवाज उठाई। वे खुशामद के हामी नहीं रहे, बात कहनी थी वह साफ कहीं। गिरिराज सिंह लोटवाड़ा आज हमारे बीच में नहीं है,लेकिन समाज के लिए किया गया उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। मेरी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि और सादर नमन।
जितेन्द्र सिंह शेखावत
वरिष्ठ पत्रकार ,
राजस्थान पत्रिका
COMMENTS