जयपुर 18 मई। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सुभाष नगर स्थित आज राजकीय टीबी हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेल...
जयपुर 18 मई। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सुभाष नगर स्थित आज राजकीय टीबी हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान प्रदेश द्वारा 6 बेड के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लाइट और पंखे के साथ निर्मित मूवेबल प्राण वायु यान का उद्घाटन किया। मंत्री खाचरियावास ने प्रदेश शाखा वैश्य समाज द्वारा की गई इस बड़ी पहल के लिए उन्हें साधुवाद प्रेषित किया तथा समाजसेवी संस्थाओं एवं भामाशाहो से भी आग्रह किया कि इस महामारी के समय वे आगे आकर जनता की सेवा में अपना हाथ बढ़ाएं। इस अवसर पर राजकीय टीबी हॉस्पिटल में संवाददाताओं से वार्ता करते हुए मंत्री खाचरियावास ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों लापरवाही और राजनीति के कारण देश में लाशों के ढेर लगे। केंद्र सरकार राजधर्म का पालन नहीं कर रही है, यही कारण है कि देश में केंद्र के नेता बयानबाजी ज्यादा कर रहे हैं काम करने का उनका कोई जज्बा नहीं है। हर काम में राज्य सरकारों के ऊपर पत्थर उछालते रहते हैं।
खाचरियावास ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार यदि अन्य देशों की तरह पूरे देश में हर उम्र के लोगों को वैक्सीन लगा देती तो आज लाखों लोगों को मौत का सामना नहीं करना पड़ता। लाखों परिवारों की आंखों में आंसू है लोगों के पास अपने परिजनों की लाशों का दाह संस्कार करने के लिए भी पैसे नहीं है, गंगा के किनारे हजारों लोग अपने परिवारजनों की लाश दफनाकर जा रहे हैं लेकिन उनका दर्द बांटने वाला कोई नहीं है। पहली बार ऐसा हुआ है जब आजादी के इन 75 वर्षों में केंद्र सरकार आज तक फ्री वैक्सीनेशन करती आई है अब वैक्सीन के पैसे मांगे जा रहे हैं, मूल भाव किया जा रहा है और वैक्सीन बनाने में केंद्र सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। सिर्फ दो कंपनियों को वैक्सीन बनाने का काम दिया गया यही वैक्सीन बनाने का काम दुनिया की सभी कंपनियों को खुले मार्केट में दे दिया जाता और भारत की 6 करोड़ 93 लाख वैक्सीन विदेशों में नहीं भेजी जाती तो आज लाशों के ढेर नहीं लगते,केंद्र सरकार पूरी तरह से फेल हो गई। राजस्थान सरकार ने वैक्सीनेशन के पैसे जमा करा दिए और पैसे लेकर तैयार बैठे हैं लेकिन वैक्सीन तो केंद्र उपलब्ध करवाएं। केंद्र सरकार वैक्सीन उपलब्ध नहीं करा रही है इससे 18 से 44 वर्ष के नौजवानों को टीका लगवाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
खाचरियावास ने कहा कि वैक्सीन की कमी के कारण और ऑक्सीजन की कमी के कारण जो नुकसान हो रहा है उसके लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है। मैं मोदी जी से अनुरोध करूंगा अपनी आंखों का पर्दा हटाए लाशों के ढेर को देखें और राजधर्म का पालन करें।
इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन राजस्थान प्रदेश शाखा द्वारा आज टीबी हॉस्पिटल सुभाष नगर में 6 बेड का प्राण वायु यान का उद्घाटन परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पार्षद- मनोज मुदगल थे। संगठन के संयोजक- सुरेश पाटोदिया, प्रदेश प्रभारी- ध्रुवदास अग्रवाल, महामंत्री- गोपाल गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष- डॉ एसएस अग्रवाल, कोषाध्यक्ष- सुरेश कालानी, पदाधिकारी- गोविंद रावत,डॉ दिनेश सेठी, सोहनलाल तांबी, शंकर झालानी, रतनलाल तांबी, प्रेम पाटोदिया, सौरभ पाटोदिया, प्रदीप बाहेती, जयपुर व्यापार संघ अध्यक्ष- सुभाष गोयल, वीरेंद्र गुप्ता अंकेश डंगायच सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।
COMMENTS