आई.आई.एस. यूनिवर्सिटी और राजपूताना हॉलीडे मेकर्स ने कलाकारों की तरफ बढ़ाए सहायता के हाथ पहले दिन ग़ज़ल गायक उस्ताद ज़हीर अहमद और नृत...
पहले दिन ग़ज़ल गायक उस्ताद ज़हीर अहमद और नृत्य गुरू पं. राजेंद्र राव ने दी प्रस्तुति
जयपुर। कोरोना काल में कला और कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए आई.आई.एस. यूनिवर्सिटी और राजपूताना हॉलीडे मेकर्स ने कार्यक्रमों की पांच दिवसीय श्रंखला ‘उम्मीद के धागे’ शुरू की। सोमवार से शुक्रवार तक चलने वाली इस श्रंखला में हर दिन संस्कृतिकर्मी संजय कौशिक के संयोजन में दो कलाकारों की ऑनलाइन प्रस्तुति आयोजित कर उन्हें आर्थिक संबल मुहैया करवाया जाएगा।
यह कार्यक्रम आई.आई.एस. यूनिर्सिटी के वॉइस चांसलर डॉ. अशोक गुप्ता की पहल पर संगीत एवं नृत्य के क्षेत्र के ऐसे साधकों की सहायतार्थ आयोजित किया जा रहा है जिनका कोरोना की वजह से जिनका जीवन यापन दुविधा में पड़ गया है या वाकई जिन्हें सहायता की आवश्यकता है।
पहली कड़ी में सोमवार को ग़ज़ल गायक उस्ताद ज़हीर अहमद और नृत्य गुरू पं. राजेंद्र रॉव की ऑनलाइन प्रस्तुतियां आयोजित की गईं। दोनों कलाकारों से संजय कौशिक ने विभिन्न सवालों के जरिए उनकी कलात्मक यात्रा की कहानी सुनवाई और उनकी कला से कला प्रेमियों को रूबरू करवाया। ज़हीर अहमद ने इस मौके पर जगजीत सिंह की ग़ज़ल होश वालों को ख़बर क्या सहित अनेक प्राइवेट ग़ज़लों का गुलदस्ता बुनकर इस विधा पर अपनी मजबूत पकड़ की अनुभूति करवाई। राजेंद्र रॉव ने इस मौके पर मीरा के भजन दरस बिन दूखन लागे नयन पर भाव नृत्य सजाया और अपनी गायन प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया।
आगामी कड़ियों में आयोजित होंगे ये कार्यक्रम
मंगलवार को लोक गायिका सरस्वती देवी धांधड़ा और लोक नर्तकी व गायिका रेखा परिहार, बुधवार को सूफी गायक रहमान हरफनमौला और गायक सैमुअल एल्फै्रड, गुरूवार को मांड गायक गोपाल खींची और जगदीश चौहान व शुक्रवार को तबला वादक महेंद्र शंकर डांगी व सलामत हुसैन एवं साथी कलाकारों की प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। सभी दिनों के कार्यक्रम फेसबुक पेज पर शाम 5 से 6 बजे तक आयोजित होंगे।
COMMENTS