जयपुर। प्रदेश में कोरोना मरीजों की सर्वाधिक संख्या आरयूएचएस प्रताप नगर में देखने को मिल रही थी,पिछले दो माह में यहां मरीजों की...
जयपुर। प्रदेश में कोरोना मरीजों की सर्वाधिक संख्या आरयूएचएस प्रताप नगर में देखने को मिल रही थी,पिछले दो माह में यहां मरीजों की भीड़ आ रही थी,जिसके चलते बरामदों में भी बैड लगाने पड़े थे। लेकिन अब दो दिन से राहत वाली खबर हैं, रोजाना करीब 150 से 200 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो रहे है। मंगलवार की बात करे तो अस्पताल में 1275 बैड्स में से 1167 बैड्स पर ही मरीज भर्ती थे। ऐेसे में गलियारों और पोर्च में लगे बैड्स हटा दिए गए है।
इनका कहना है.
अस्पताल में रिकवरी रेट बढ़ी है,जिसके चलते बैड् खाली होने लगे है। एक दिन में करीब 200 से अधिक मरीज डिस्जार्च हो रहे है। ऐसे में बैड टू बैड मरीजों का इलाज हो रहा है। लेकिन अभी भी 205 आईसीयू में मरीज फूल है।
डॉ. अजीत सिंह,अधीक्षक, आरयूएचएस अस्पताल
COMMENTS